Sunday, 24 January 2016

खलवाहण के लोग बस सुविधा से वंचित



मंडी। जिला की सराज घाटी के खलवाहण वार्ड में अनेकों बस रूट बंद पडे हुए हैं। जिससे हजारों लोग बस सुविधा से वंचित हैं। जिला परिषद के खलवाहण वार्ड से नवनिर्वाचित सदस्य संत राम ने उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंप कर बंद पडे बस रूटों को बहाल करने की मांग की है। संत राम ने बताया कि चियुणी से मंडी चलने वाली हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बस पिछले आठ महिनों से बंद पडी हुई है। इसी रूट पर चलने वाली एक अन्य निजी बस भी नहीं जा रही है। जिससे लोगों को थुनाग, गोहर और मंडी आने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इस रूट पर चलने वाली दोनों बसों के बंद हो जाने से हजारों क्षेत्रवासियों को कालेज, स्कूलों, न्यायलय, अस्पताल व जिला मुखयालय तक पहुंचने के लिए टैक्सी या जीपों के माध्यम से आना पडता है। जिसमें उन्हें भारी खर्चा भी वहन करना पड रहा है। उसी तरह बालीचौकी क्षेत्र के सुधराणी से मंडी, कुल्लू की ओर जाने वाली तीनों निजी बसें बंद पडी हुई हैं। जिससे ग्राम पंचायत थाटा, बुंग जहल गाड, खलवाहण, खणी आदि पंचायतों के हजारों लोग बस सुविधा से वंचित हो गए हैं। यहां भी लोगों को निजी वाहनों पर भारी खर्चा करके उपतहसील व जिला मुखयालय पहुंचना पडता है। जिला परिषद सदस्य संत राम ने कहा कि हालांकि इन रूटों पर सडकें बनी हुई हैं और इन पर निजी वाहन भी चलते हैं। लेकिन विभाग की ओर से इन रूटों पर चलने वाली बसों को बंद करने के कदम से हजारों लोग बस सेवा की सुविधा से वंचित हो गए हैं। संत राम ने कहा कि इन सभी रूटों पर पहले से चलने वाली सभी बसों की आवाजाही तुरंत बहाल कर के क्षेत्रवासियों को बस सुविधा मुहैया की जाए। उन्होने बताया कि उपायुक्त महोदय को सौंपे ज्ञापन की प्रतियां हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक और आरटीओ मंडी को भी प्रेषित की हैं।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...