Saturday, 30 January 2016

बाढू में महिला की जमीन में जबरन निकाली जा रही सडक



मंडी। चच्योट तहसील के कुशला (बाढु) गांव में एक महिला की जमीन से जबरन अनाधिकृत रूप से सडक निकालने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने इस बारे में उपायुक्त मंडी संदीप कदम को ज्ञापन सौंप कर उनकी जमीन में से निकाली जा रही सडक का कार्य तुरंत बंद करवाने की गुहार लगाई है। बाढु गांव निवासी गुडी देवी पत्नी चेत राम ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उनकी देवला मुहाल के कुशला गांव में मल्कियत जमीन है। महिला के अनुसार इस जमीन पर एक स्थानीय वासी कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर ताकत के बल पर उनकी अनुमति के बिना सडक निकाल रहा है। जब महिला ने उक्त व्यक्ति को अपनी जमीन से लिंक सडक निकालने से रोका तो उसने देख लेने की धमकियां दी हैं। महिला ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि उक्त व्यक्ति तथा उनके सहयोगियों को उनकी जमीन में से सडक निकालने से तुरंत रोका जाए।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...