

मंडी। आईआईटी कमांद ने आसपास के क्षेत्र से नवनिर्वाचित पंचायती राज प्रतिनिधियों के सममान में सोमवार को एक आयोजन किया। जिसमें आईआईटी कमांद के उप रजिस्ट्रार शकील अहमद विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होने क्षेत्र के जिला परिषद, बीडीसी सदस्य तथा कटौला, कमांद, नवलाय व कटिंढी पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान, उपप्रधान व सदस्यों को उनके निर्वाचन पर बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। उन्होने कहा कि आईआईटी के निर्माण के लिए जन प्रतिनिधियों का सहयोग बहुत जरूरी है। जिला परिषद की कटौला वार्ड से नवनिर्वाचित सदस्य पमिता शर्मा ने आईआईटी प्रबंधन का इस आयोजन के लिए धन्यावाद किया। इस मौके पर उन्होने प्रबंधन के समक्ष क्षेत्र के विकास और लोगों की रोजगार से संबंधित मांगों को रखा। जिस पर उप रजिस्ट्रार ने इन तमाम मांगों को पूरा करने तथा सभी तरह के सहयोग के बारे में जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment