Sunday, 1 March 2015

प्रशासनिक ट्रिब्यूनल बहाल करने पर आभार जताया


मंडी। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्युनल की बहाली का मंडी के अधिवक्ताओं ने स्वागत किया है। बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एस पी परमार ने प्रदेश के मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह का सात साल बाद फिर से ट्रिब्यूनल बहाल करने पर धन्यावाद किया है। उन्होने कहा कि ट्रिब्यूनल की बहाली से जहां कर्मचारियों के सेवा संबंधी मामलों का शीघ्र निस्तारण संभव होगा वहीं पर सर्किट कोर्ट लगने से कर्मियों को घरों के नजदीक न्याय सुलभ होगा। उन्होने मुखयमंत्री से मंडी में ट्रिब्यूनल का स्थायी बैंच स्थापित करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...