नगरोटा बगवां। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राज्य सम्मेलन कामरेड परस राम नगर नगरोटा बगवां के कामरेड प्रकाश कपाटिया हॉल में 14-15 मार्च को आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में कामरेड अमरजीत कौर और कामरेड डा. जोगिन्द्र दयाल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर कामरेड अमरजीत कौर ने कहा मोदी सरकार कारपोरेट घराने को लाभ देने के लिए देश के हितों को गिरवी रख रही है। विदेशी कंपनियों को भारत में लाने के लिए भू अर्जन जैसे कानूनों के जरिये उन्हे आकर्षित किया जा रहा है और लोगों को भूमीहीन और संसाधन हीन करने की साजिश रची जा रही है। लेकिन भाकपा ऐसे तमाम
कानूनों के खिलाफ मोर्चा खोल कर इन साजिशों को बेनकाब करेगी। भाकपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के रूप में मौजूद कामरेड जोगिन्द्र दयाल ने कहा कि अगर भू अधिग्रहण जैसे कानून लागू हो गए तो देश को गंभीर खाद्य संकट से गुजरना पडेगा। उन्होने कहा कि बदलते समय के साथ जनता के संघर्षों के स्वरूपों में भी बदलाव आया है। भाकपा को इन बदलावों को समझते हुए जनता के आंदोलनों में हमेशा की तरह अग्रिम भूमिका के लिए तैयार रहना होगा। राज्य सम्मेलन की शुरूआत पिछले तीन सालों के दौरान देहावसान के कारण बिछुड गए पार्टी के साथियों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई। जिसके बाद राज्य इकाई के ओर से पार्टी
के लिए ऐतिहासिक योगदान देने वाले साथियों के परिजनों को स्मृति चिन्ह अर्पित किए गए। पार्टी राज्य सचिव कामरेड शशी पंडित ने पिछले तीन सालों की रिपोर्ट पेश की। जबकि सभी जिला के सचिवों ने भी अपनी-2 रिपोर्टें पेश की। इसके बाद पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामरेड देश राज, आल इंडिया ट्रेड कांग्रेस के जगदीश भारद्वाज, किसान सभा के कामरेड हरदेव सिंह ठाकुर, महिला सभा की कामरेड मीरा, एआईवाईएफ के कामरेड रामलोक ठाकुर, कामरेड शंकर सिंह चंदेल, कामरेड हिमाल चंद तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रतिनिधियों को संबोधित किया। राज्य सचिव की रिपोर्ट पर प्रतिनिधियों ने चर्चा की
और अपने सुझाव दिये। इस अवसर पर विभिन्न जन संगठनों की ओर से प्रस्ताव पेश किए। इसके अलावा राष्ट्रीय राजनैतिक मसौदे पर भी चर्चा की गई। राज्य सम्मेलन के अंतिम सत्र में नयी कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें कामरेड शशी पंडित को एक बार फिर से राज्य सचिव के रूप में चुना गया। जबकि नौ सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी और 27 सदस्यीय राज्य परिषद का भी गठन किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव भी किया गया। राज्य सम्मेलन में प्रदेश भर के करीब सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment