मंडी। इंडियन पीपलस थियेटर एसोसिएशन (इप्टा) के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी का असामयिक निधन जनसांस्कृतिक आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है । राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 1985 में इप्टा के पुनर्गठन में
जितेन्द्र रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही और विगत तीन दशकों से वह जनसांस्कृतिक आंदोलन को एक नई ऊर्जा , दिशा प्रदान कर रहे थे। हिमाचल इप्टा के संयोजक लवण ठाकुर ने बताया कि जितेन्द्र रघुवंषी
विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और स्वाइन फलू से पीडि़त थे । उन्होने गत शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरा इप्टा परिवार मर्माहत है । इप्टा के राष्ट्रीय
No comments:
Post a Comment