
मंडी। माक्र्सवादी कमयुनिस्ट पार्टी के शिमला पार्टी आफिस पर हमला करने की भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी ने कडी निंदा की है। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी (भाकपा) की राष्ट्रिय परिषद के सदस्य कामरेड देशराज, राज्य परिषद के सदस्य व जिला सचिव संत राम, प्रशांत मोहन, ललित ठाकुर और प्रेस सचिव समीर कश्यप ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताया है। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा माकपा कार्यालय में गैरकानूनी रूप

से प्रवेश करके तोडफोड करना और डंडे बरसाना एक घृणित कृत्य है और पुलिस की बर्बरता का नमूना है। भाकपा ने मांग की है कि इस घटना में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कानून के तहत कडी से कडी कार्यवाही की जाए।
No comments:
Post a Comment