मंडी। सराज खंड की ग्राम पंचायत माणी में करीब 400 मनरेगा कामगारों को एक महीने से काम नहीं मिल रहा है। इस बारे में सोमवार को खलवाहण वार्ड के जिला परिषद सदस्य संत राम और युवा कांग्रेस सराज व सतर्कता समिति सराज बीर सिंह भारद्वाज ने जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) एडीसी ऋगवेद ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत माणी में पिछले करीब 400 मनरेगा मजदूरों को एक माह से काम नहीं मिला है। उन्होने कहा कि मनरेगा मजदूरों के कार्य के लिए आवेदन करने के बावजूद उन्हें काम न देना मनरेगा कानून का घोर उल्लंघन है। जबकि कानून के मुताबिक आवेदन के बाद 15 दिनों के अंदर काम मिलना चाहिए था। उन्होने मांग की कि ग्राम पंचायत माणी के आवेदन करने वाले करीब 400 मजदूरों को जल्द से जल्द कार्य मुहैया करवाया जाए। उन्होने कहा कि काम देने में हुई देरी के कारण सभी कामगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। इसके अलावा काम मुहैया न करवाने के लिए उतरदायी अधिकारियों पर मनरेगा कानून की धारा 25 के तहत जुर्माना लगा कर एक उदाहरण पेश किया जाए। जिससे अधिकारी भविष्य में मनरेगा कानून के प्रावधानों को सही ढंग से लागू करने के लिए बाध्य हो जाएं।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment