Friday, 8 April 2016

बालीचौकी में प्रशासनिक कैंप के लिए जिप सदस्यों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन



मंडी। बालीचौकी क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक माह उपमंडलाधिकारी स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों का कैंप लगाया जाए। जिला परिषद के उपाध्यक्ष पुर्ण चंद की अगुवाई में खलवाहण वार्ड के सदस्य संत राम व थाची वार्ड सदस्य दिले राम ने इस बारे में वीरवार को उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंपा है। संत राम ने बताया कि बालीचौकी क्षेत्र अतिदुर्गम व पिछडा हुआ क्षेत्र है। क्षेत्र की जनता को उपमंडल स्तर के कार्य करवाने के लिए लगभग 100 किलोमीटर का सफर तय करके उपमंडल मुखयालय गोहर पहुंचना पडता है। उपमंडल स्तर के छोटे-2 कार्यों को करवाने के लिए भी दो से तीन लग जाते हैं। इसी तरह विकास खंड कार्यालय जंजैहली पहुंचने के लिए क्षेत्र की जनता को लगभग 150 किलोमीटर का सफर तय करना पडता है। संत राम ने बताया कि क्षेत्र की कठिन भौगोलिक स्थिती को देखते हुए मुखयमंत्री ने 16 फरवरी 1996 को उपायुक्त मंडी को आदेश देकर कहा था कि बालीचौकी में सभी अधिकारियों को हर महीने में एक सप्ताह का कैंप लगाने के आदेश दिये थे। जिसके बाद 25 जून 2012 को प्रदेश सरकार ने बालीचौकी में उप खंड विकास कार्यालय के रूप में कार्य करने के आदेश भी किए थे। लेकिन इन आदेशों को जमीनी धरातल पर सही तरीके से नहीं उतारा जा सका है। जिससे क्षेत्र की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होने बताया कि कैंप आयोजित करने के लिए बालीचौकी में करोडों रूपये की लागत से उप विकास खंड कार्यालय का निर्माण किया गया है। लेकिन अधिकारियों द्वारा कैंप न लगाने के कारण इस कार्यालय का उचित प्रयोग नहीं हो रहा है। उन्होने उपायुक्त से मांग की है कि बालीचौकी में हर महीने जनहित में एक सप्ताह का कैंप आयोजित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये जाएं। इधर, उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने आश्वासन दिया है कि बालीचौकी में नियमित रूप से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कैंप लगाने के निर्देश जारी किये जाएंगे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...