

मंडी। नगर परिषद मंडी में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। अधिवक्ता आकाश शर्मा ने शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने की नगर परिषद मंडी से मांग की है। जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि अनेकों वार्डों के सफाई व्यवस्था ठेकों की राशि में भारी कमी की गई है। उन्होने बताया कि शहर के 11 वार्डों के लिए दो लाख पचास हजार रूपये की राशि रखी गई है। जबकि सिर्फ दो वार्डों 6 और 7 के लिए भी इतनी ही राशि रखी गई है। उन्होने कहा कि शहर के चौहटा बाजार में माता के पादुका के पास सुबह 9 बजे के लगभग कुडा शिफट किया जा रहा है। चौहटा, सेरी, जेलरोड, खलियार व अन्य वार्डों में झाडु तक नहीं लगाया जा रहा है। जगह-2 पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। उन्होने मांग की है कि प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संखया व उनके कार्य का समय सार्वजनिक किया जाए। पिछले तीन दिनों से शहर के विजय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल व डाइट कंपलेक्स में कुडे का ढेर लगा हुआ है। उन्होने उपायुक्त मंडी से मांग की है शहर की व्यवस्था को लेकर हस्ताक्षेप करके आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाए।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment