Thursday, 2 June 2016

उप डाकघर चौंतड़ा को ग्रेड-एक का दर्जा देने की मांग



मंडी। जोगिन्द्रनगर उपमंडल के उप डाकघर चौंतडा को ग्रेड- एक का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री का ज्ञापन भेजा गया है। इस संदर्भ में चौंतडा से जिला मुखयालय पहुंचे एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त मंडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह ज्ञापन प्रेषित किया है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में विनोद गौतम, निशा, सपना राठौर, डोलमा देवी, रवि कांता, संतोष कुमारी, उर्मिला, निगम, शकुंतला, इंदिरा ठाकुर, सरोज, शकुंतला प्रधान, पवना सूद, शबनम, कुंती देवी, शेष राम, निर्मला देवी व शकुंतला सहित अन्य स्थानीय वासी शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि उप डाकघर चौंतडा के अधीन इस समय करीब 20 शाखा डाकघर हैं। जिनमें करीब 100 महिला व पुरूष लघु बजत अभिकर्ता कार्यरत हैं। लेकिन अनेकों सालों से स्थानीय लोगों की डाकघर का दर्जा बढाने की मांग को पूरा नहीं किया जा सका है। उन्होने कहा कि डिजीटल इंडिया के अभियान से पिछडे क्षेत्र की जनता को भी सौगात मिली है। वहीं पर डाकघर को कोर बैंकिंग सर्विस से जुडकर अब कोई भी व्यक्ति देश भर में किसी भी डाकघर में खाते होने पर कहीं से भी अपने बचत खाते को संचालित कर सकता है। विकास खंड चौंतडा की आम जनता व अभिकर्ताओं ने आग्रह किया है कि इस उप डाकघर को ग्रेड एक का दर्ज देने के साथ-2 यहां पर एटीएम भी लगाया जाए। जिससे स्थानीय वासियों व क्षेत्र में रहने वाले तिब्बति समुदाय के लोगों को फायदा मिल सके। उन्होने बताया कि उप डाकघर में स्थानीय जनता व अभिकर्ताओं को सुबह से ही अपने काम करवाने के लिए लंबी कतारों में खडा होना पडता है। स्टाफ की कमी और नेटवर्क व साइट की खराबियों के चलते लोगों को कई बार बिना कार्य करवाए ही घर लौटना पडता है। डाकघर में सिर्फ 2 ही कर्मचारी हैं जो 20 शाखाओं, 100 अभिकर्ताओं और स्थानीय जनता का काम निपटाते हैं। स्थानीय वासियों ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि इस डाकघर को जल्द से जल्द ग्रेड एक किया जाए और डाकघर में हर रोज की समस्याओं से शीघ्रातिशीघ्र निजात दिलाई जाए।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...