मंडी। ...इंटरनेट के बढते इस्तेमाल से आन लाइन ठगी की घटनाएं लगातार बढती जा रही हैं। ऐसा ही एक नया मामला वरिष्ठ माध्यममिक पाठशाला जडोल की कंप्यूटर अध्यापिका मनीषा शर्मा के साथ घटित हुआ है। सुंदनगर के पुराना बाजार निवासी मनीषा ने इस बारे में बीबीएमबी पुलिस थाना में शिकायत दी है। उनके अनुसार 16 जून 2016 को उन्हे एक टेलीफोन से काल आई और काल पर बात करने वाले ने उनका आधार नंबर पूछा। इसके बाद काल करने वाले ने उनसे वन टाइम पासवर्ड पूछकर उनके एटीएम से 19000 रूपये की राशि निकाल ली है। उन्होने बताया कि उनके खाते में से उक्त काल करने वाले ने एसबीआई बददी को 5000 रूपये, पे टाइम मोबाइल सोलयूशन नोएडा को 4999 रूपये, एसी फ्री चार्ज को 8000 रूपये और मोबाइल प्री पेड रिचार्ज के लिए 1000 रूपये की राशि निकाल ली है। मनीषा ने बताया कि उन्होने 17 जून को ही बीबीएमबी पुलिस थाना सुंदरनगर में इस ठगी के बारे में शिकायत दी है। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है। उन्होने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उनकी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाए।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment