मंडी। जिला बार एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्युनल के सदस्यों और उच्चतम न्यायलय के रजिस्ट्रार जनरल के सममान में बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर एसोसिएशन ने ट्रिब्युनल के न्यायिक सदस्य डी के शर्मा, सदस्य हरिन्द्र हीरा और सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल चिराग भानु सिंह मंडयाल को स्मृति चिन्ह भेंट करके सममानित किया। जिला बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए सर्किट बैंच के लिए मंडी प्रवास पर आए ट्रिब्युनल के न्यायिक सदस्य डी के शर्मा ने कहा कि उन्हें मंडी बार से हमेशा भरपूर सहयोग मिला है। उन्होने बताया कि उनकी कालेज स्तर की शिक्षा मंडी में हुई है और उन्हें बतौर सत्र न्यायधीश भी मंडी में कार्य करने का मौका मिला है। इस अवसर पर मंडी से संबंध रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल चिराग भानू सिंह मंडयाल ने जिला बार एसोसिएशन की प्रशंसा करते हुए इस सममान के लिए आभार व्यक्त किया। इससे पुर्व जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने सभी विशेष अतिथियों का बार का निमंत्रण स्वीकारने व समारोह में मौजूद होने पर उनका धन्यावाद किया। प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष देश राज शर्मा व मंडी बार के सबसे पुराने अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा ने भी विशेष अतिथियों का समारोह में आने पर धन्यावाद किया। जिला बार एसोसिएशन के सचिव नंद लाल ठाकुर ने बताया कि इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी एल कोछर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (दो) कृष्ण कुमार, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी राजेश चौहान, अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी विवेक खनाल, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव कपिल शर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन अनिता शर्मा, कोर्ट नंबर चार शिखा लखनपाल सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
पिक्चरस- कमल सैनी एडवोकेट
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment