मंडी। मंडी संसदीय क्षेत्र में 17 में से पांच विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों से ज्यादा है। हालांकि इस संसदीय क्षेत्र में कोई भी एनआरआई मतदाता नहीं है। चुनाव आयोग ने मंडी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं की अंतिम सूचि जारी कर दी है। जिसके मुताबिक मंडी संसदीय क्षेत्र में इस बार कुल 11,50, 408 वोटर हैं। क्षेत्र के मंडी, सरकाघाट, बल्ह, जोगिन्द्रनगर और लाहौल-स्पिति में सामान्य मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों से अधिक है। इनमें मंडी में महिला मतदाता 33588 और पुरूष मतदाता 32732, सरकाघाट में 39214 और 38393, बल्ह में 33615 और 33338, जोगिन्द्रनगर में 43720 और 42666 और लाहौल-स्पिति में 11300 और 11281 हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि मंडी संसदीय क्षेत्र में एक भी ओवरसीस (एनआरआई) मतदाता नहीं है। हिमाचल प्रदेश के छह जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्रों में फैले मंडी संसदीय क्षेत्र में कुल 1985 पोलिंग स्टेशन हैं। सबसे अधिक पोलिंग स्टेशन रामपुर (149), कुल्लू (140) और बंजार (134) में हैं। संसदीय क्षेत्र के जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 87598 मतदाता हैं। जबकि इसके बाद बल्ह में 79755 और कुल्लू में 78436 मतदाता हैं। नौकरी के दौरान मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 9919 है। इनमें सबसे अधिक मतदाता सरकाघाट (2148), मंडी (1232) और जोगिन्द्रनगर (1212) के हैं। इधर, 2-मंडी संसदीय चुनाव क्षेत्र के रिर्टनिंग आफीसर उपायुक्त मंडी देवेश कुमार ने मतदाताओं की अंतिम सूचि जारी करने की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि नौकरी के दौरान मतदान करने वाले मतदाताओं को डाक के माध्यम से 24 अप्रैल को डाक मत जारी कर दिये गए हैं।
मंडी संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या
विधानसभा क्षेत्र - मतदाता
भरमौर - 67941
लाहौल-स्पिति - 23040
मनाली- 63696
कुल्लू - 78436
बंजार - 63826
आनी- 74637
करसोग- 63278
सुंदरनगर- 70582
नाचन -73206
सराज- 70120
द्रंग- 76153
जोगिन्द्रनगर -87598
मंडी- 67552
बल्ह - 67935
सरकाघाट -79755
रामपुर -68690
किन्नौर -53963
कुल -1150408
No comments:
Post a Comment