Sunday, 20 April 2014

कोटली में नुक्कड नाटकों से उठाई स्थानीय समस्याएं


मंडी। कोटली में इन दिनों जारी सांस्कृतिक कार्यशाला के प्रशिक्षुओं ने वीरवार को विभिन्न स्थानों पर नुक्कड नाटकों का प्रदर्शन किया। जिसमें स्थानिय समस्याओं को उजागर करके इनके समाधान के बारे में जागरूक किया गया। कोटली तहसील मुखयालय में सोसायटी फार द एम्पावरमेंट आफ कल्चरल डिवेलपमेंट (एसईसीडी) के ओर जारी सांस्कृतिक कार्यशाला के तहत विभिन्न स्थानों पर नुक्कड नाटकों का प्रदर्शन किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष वेद कुमार ने बताया कि 29 मार्च से चल रही इस कार्यशाला में प्रशिक्षुओं की ओर से वीरवार को कोटली बस स्टैंड चौक, बरोटी मार्ग, अस्पताल मार्ग और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नजदीक नुक्कड नाटकों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें कुडे दान की आवश्यकता, शौचालय के उचित प्रबंध, पेयजल आपूर्ति और नशा निवारण से संबंधित समस्याओं को उजागर किया गया। वहीं पर इन समस्याओं के निराकरण के लिए जागरूकता का संदेश भी दिया गया। स्थानीय बोली में खेले गए इन नुक्कड नाटकों को दर्शकों ने खूब सराहा और इन प्रदर्शनों का खूब आनंद उठाया। वेद कुमार ने बताया कि पंचायत भवन के हाल में चल रही सोसायटी की कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को नाटक के गुर सिखाए जा रहे हैं। कार्यशाला में सपनों का मायाजाल, बांठडा तथा अन्य नाटकों की तैयारी करवाई जा रही है। उन्होने बताया कि 24 को कोटली के कमेटी हाल में इन नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होने स्थानिय वासियों से नाटकों को देखने के लिए बढ चढ कर भाग लेने का आहवान किया है। वेद ने बताया कि नुक्कड नाटकों के प्रदर्शन में रोहन, गौरव, जगजीत, ज्योति, अंजना, सिमरन और कृष्ण कुमार ने बतौर अभिनेता भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...