Sunday, 27 April 2014

बंदी ने फरारी के लिए पुलिस कर्मी पर किया हमला


मंडी। न्यायलय परिसर में अदालत के समक्ष पेश करने के लिए लाए गए एक विचाराधीन बंदी ने पुलिसकर्मी पर हमला करके फरार होने की कोशीश की। उसे परिसर में ही काबू कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उपजेल मंडी में विचाराधीन बंदी खूब राम को भगौडे अपराधी के मामले में मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश करने के लिए न्यायलय परिसर में लाया गया था। उसके साथ तीन पुलिस कर्मी तैनात थे। जिनमें एक कर्मी न्यायलय कक्ष में चला गया। इसी दौरान उक्त आरोपी ने हथकडी से आरक्षी हरिश कुमार की गर्दन और हाथ पर हमला करके परिसर से भागने की कोशीश की। लेकिन आरोपी को न्यायलय परिसर में ही काबू कर लिया गया। आरक्षी हरिश कुमार की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पता चला है कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस और घर में अनाधिकृत प्रवेश के दो मामले में अदालतों में विचाराधीन हैं। लेकिन अदालत में हाजिर न होने के कारण उस पर भगौडे अपराधी का मामला भी दर्ज किया गया था। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद से वह उपजेल मंडी में विचाराधीन बंदी है। जिला पुलिस अधीक्षक आर एस नेगी ने आरोपी के पुलिस कर्मी पर हमला करने और भागने की कोशीस करने की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में भादंस की धारा 353 और 332 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच शहरी चौकी प्रभारी चेत सिंह भंगालिया कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...