Monday, 5 May 2014

कई जगह प्रत्याशियों से वाकिफ नहीं हैं मतदाता


 मंडी। ...भले ही दो दिन बाद सात मई को होने वाले मंडी संसदीय क्षेत्र के चुनाव आयोग ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हों। लेकिन यह तथ्य चौंकाने वाला है कि चुनाव प्रचार के अंतिम चरण के बावजूद अभी तक मतदाता चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों से वाकिफ नहीं हो पाए हैं। हिमाचल प्रदेश के छह जिलों के क्षेत्रों में फैले इस संसदीय क्षेत्र के अधिकांश मतदाताओं तक प्रत्याशी नहीं पहुंच पाए हैं। संसदीय क्षेत्र का आकार बहुत विस्तृत होना इसका कारण हो सकता है। चुनावी खर्चे की नियमित जांच और पोस्टरों, गाडियों, झंडों को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती भी इसका कारण हो सकता है। हालत यह है कि मतदाता कुछ प्रत्याशियों के नामों और चुनाव चिन्हों तक से भी अनभिज्ञ हैं। चुनाव के घोषणा पत्रों और मुद्दों की चर्चा तो दूर की बात है। मंडी संसदीय क्षेत्र से इस बार 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के चार प्रत्याशी चुनाव लड रहे हैं। जिनमें कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) के प्रत्याशी कुशाल भारद्वाज मंडी जिला की जोगिन्द्रनगर तहसील के बसेहड (नौहली) गांव से हैं। उनका चुनाव निशान हथौडा, हंसिया और सितारा है। इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी प्रतिभा सिंह जिला शिमला के पदम पैलेस (रामपुर बशैहर) से हैं। इनका चुनाव निशान हाथ है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा जिला मंडी की जोगिन्द्रनगर तहसील के जलपेहड गांव से हैं और इनका चुनाव निशान कमल है। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लाला राम शर्मा जिला मंडी की करसोग तहसील के स्नेड (कुन्हु) गांव से हैं और इनका चुनाव निशान हाथी है। मंडी संसदीय क्षेत्र से रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के तीन प्रत्याशी चुनाव लड रहे हैं। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जय चंद ठाकुर जिला मंडी की सरकाघाट तहसील के रोपा कलोनी के निवासी हैं और इनका चुनाव निशान ­झाडू है। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी देविन्द्र देव जिला मंडी की सुंदरनगर तहसील के देरडू (कपाही) गांव से संबंध रखते हैं और उनका चुनाव निशान चारपाई है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पुनी चंद जिला कांगडा की पालमपुर तहसील के मौनू (पंचरूखी) के रहने वाले हैं और उनका चुनाव चिन्ह साइकिल है। इसके अलावा मंडी संसदीय क्षेत्र से दो निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। भाग चंद राणा जिला कुल्लू की मनाली तहसील के बुरूआ गांव से हैं और उन्हे बैटरी टार्च का चुनाव चिन्ह मिला है। सुभाष मोहन स्नेही जिला कुल्लू के निरमंड निवासी हैं। उनका चुनाव चिन्ह नारियल है।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...