मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) सुंदरनगर में जिला स्कूली खेल क्रीडा संगठन की बैठक उपनिदेशक सुशील कुमार पुण्डीर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मंडी जिला का स्कूली खेल कैलेंडर तय किया गया। जिसके तहत अंडर 19 बालक वर्ग मेजर खेल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर (बालक) में, अंडर 19 बालिका वर्ग की सभी खेल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ में, अंडर 19 बालक वर्ग माइनर खेलें रावमापा नगवाईं में, बालक बालिका वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता रावमापा राजगढ में, जिला स्तर की बालक बालिका ऐथलैटिक मीट रावमापा (कन्या) मंडी में होनी निश्चित की गई है। बैठक में स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य सुंदर सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान रमेश कुमार प्रधानाचार्य करसोग, उपप्रधान हेमन्त शर्मा, सचिव पवन शर्मा, डीपीईओ मंडी, उपप्रधान तेज सिंह, मुखय सलाहकार सुशील शर्मा, अनिल पठानिया, मान सिंह, मुल्ख राज शर्मा, कश्मीर सिंह तथा विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचार्य, मुखयाध्यापक, डीपीई, पीईटी तथा स्थानीय पाठशाला के शिक्षकों ने भाग लिया।
Sunday, 22 June 2014
जिला स्कूली खेलों का कैलेंडर जारी
मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) सुंदरनगर में जिला स्कूली खेल क्रीडा संगठन की बैठक उपनिदेशक सुशील कुमार पुण्डीर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मंडी जिला का स्कूली खेल कैलेंडर तय किया गया। जिसके तहत अंडर 19 बालक वर्ग मेजर खेल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर (बालक) में, अंडर 19 बालिका वर्ग की सभी खेल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ में, अंडर 19 बालक वर्ग माइनर खेलें रावमापा नगवाईं में, बालक बालिका वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता रावमापा राजगढ में, जिला स्तर की बालक बालिका ऐथलैटिक मीट रावमापा (कन्या) मंडी में होनी निश्चित की गई है। बैठक में स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य सुंदर सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान रमेश कुमार प्रधानाचार्य करसोग, उपप्रधान हेमन्त शर्मा, सचिव पवन शर्मा, डीपीईओ मंडी, उपप्रधान तेज सिंह, मुखय सलाहकार सुशील शर्मा, अनिल पठानिया, मान सिंह, मुल्ख राज शर्मा, कश्मीर सिंह तथा विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचार्य, मुखयाध्यापक, डीपीई, पीईटी तथा स्थानीय पाठशाला के शिक्षकों ने भाग लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
No comments:
Post a Comment