मंडी। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंधाडा के छात्र-छात्राओं ने डाईट परिसर में विज्ञान प्रसार के तहत स्थापित सैटेलाइट के माध्यम से चल रही कार्यशाला में भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी सुरेश ठाकुर ने बच्चों को इस कार्यक्रम की जानकारी दी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन चल रहे इस कार्यक्रम में किशोर अवस्था विषय पर बताया गया। उन्होने बताया कि देश भर में इस तरह के पचास केन्द्र हैं और यह हिमाचल का एकमात्र केन्द्र है। बच्चों के साथ आए अध्यापक प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि रंधाडा जैसे ग्रामीण परिवेश के बच्चों के लिए यह एक अच्छा अवसर था। रावमापा रंधाडा के प्रधानाचार्य हेमराज भोपाल का इस मौके पर कहना था कि पाठशाला को आधुनिक तकनीक से जोडने के लिए ऐसे प्रयास लगातार किये जाने चाहिए। इस मौके पर पाठशाला के 20 छात्र व छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लिया।
Sunday, 22 June 2014
रंधाडा के छात्र-छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लिया
मंडी। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंधाडा के छात्र-छात्राओं ने डाईट परिसर में विज्ञान प्रसार के तहत स्थापित सैटेलाइट के माध्यम से चल रही कार्यशाला में भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी सुरेश ठाकुर ने बच्चों को इस कार्यक्रम की जानकारी दी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन चल रहे इस कार्यक्रम में किशोर अवस्था विषय पर बताया गया। उन्होने बताया कि देश भर में इस तरह के पचास केन्द्र हैं और यह हिमाचल का एकमात्र केन्द्र है। बच्चों के साथ आए अध्यापक प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि रंधाडा जैसे ग्रामीण परिवेश के बच्चों के लिए यह एक अच्छा अवसर था। रावमापा रंधाडा के प्रधानाचार्य हेमराज भोपाल का इस मौके पर कहना था कि पाठशाला को आधुनिक तकनीक से जोडने के लिए ऐसे प्रयास लगातार किये जाने चाहिए। इस मौके पर पाठशाला के 20 छात्र व छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
No comments:
Post a Comment