Sunday, 22 June 2014

43वीं हॉट वैदर फुटबाल प्रतियोगिता शुरू


मंडी। 43वीं अखिल भारतीय हॉट वैदर फुटबाल प्रतियोगिता का उदघाटन सोमवार को उपायुक्त मंडी देवेश कुमार ने किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि खेलों से हमारे व्यक्तित्व का निर्माण होता है। उन्होने कहा कि खेल भावना का परिचय देकर हमें बढ चढ कर ऐसी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व थलौट हादसे में ब्यास नदी में बह गए इंजिनियरिंग छात्रों को श्रद्धांजली अर्पित की गई और उनकी याद में मौन रखा गया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें सीएजी दिल्ली, गढ़वाल रेजीमेंट उतराखंड, पंजाब पुलिस जालंधर, सीमा सुरक्षा बल दार्जिलिंग, तलताला दीप्ती संघ कोलकता, रॉयल क्लब राउरकेला, कोलाबा यंग स्टार मुमबई, गढ़वाल रेजीमेंट सेंटर प्रमुख हैं। उदघाटन समारोह के इस अवसर पर टी एल वैद्या, वी एस सेन, पदम सिंह, पी एन सैनी, नरेन्द्र सैनी, युगल बैहल, हेमंत वैद्या, मित्र देव तिवारी व प्रतियोगिता के प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता भी मौजूद थे। सोमवार को प्रतियोगिता का पहला मैच कैग दिल्ली और गढ़वाल रेजीमेंट उतराखंड के मध्य खेला गया। मध्यकाल तक कैग की टीम ने गढवाल पर एक गोल से बढत हासिल कर ली थी। खेल के तीसरे मिनट में ही कैग के खिलाडी शहनाज बशीर ने अपनी टीम के लिए यह गोल दागा। मंगलवार को प्रतियोगिता के दो मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...