
मंडी। भगवाहन मुहल्ला चौक में सीवरेज टैंक की गंदगी के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। स्थानीय वासियों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंपा है। भगवान मुहल्ला निवासी धनदेव भारद्वाज, धर्म चंद, समीर कश्यप, जितेन्द्र, कुलदीप, तिलक राज, कृष्ण चंद, हेम राज व अन्यों ने बताया कि आईपीएच विभाग के सीवरेज विंग की ओर से मुहल्ला में पानी की टंकी के नजदीक एक सीवरेज टैंक बनाया गया है। लेकिन यह टैंक आए दिन निकासी न होने के कारण गंदगी से भर जाता है। टैंक से निकलने वाली गंदगी सारी मुहल्ले में फैल जाती है।

उन्होने बताया कि इस बारे में अनेकों बार विभाग और संबंधित ठेकेदार को उन्होने सूचित किया है। लेकिन इसे ठीक करने के बाद यह फिर से दूसरे या तीसरे दिन गंदगी से भर जाता है और इसमें शौच निकलनी शुरू हो जाती है। उन्होने बताया कि गंदगी सारे मुहल्ले में बिखर रही है। जिससे स्थानीय वासियों में अपने स्वास्थय को लेकर आशंका व्यापत है। उन्होने बताया कि इस टैंक से अगले टैंक के बीज में ज्यादा दूरी है। जिससे सीवरेज ठीक तरह से दूसरे टैंक तक नहीं पहुंच पाता। उन्होने मांग की है कि भगवाहन मुहल्ला चौक से आगे वाले टैंक के बीच में एक नये टैंक का निर्माण किया जाए।

जिससे सीवरेज की निकासी ठीक ढंग से हो सके। उन्होने बताया कि डिभा बावडी के पास भी एक सीवरेज पाइप फट जाने के कारण गंदगी खुले में बिखर रही है। स्थानीय वासियों ने उपायुक्त मंडी से आग्रह किया है कि सीवरेज टैंक से लोगों को आए दिन हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं और भागवाहन मुहल्ला चौक के इस टैंक को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिये जाएं।
No comments:
Post a Comment