मंडी। मकान नियमितीकरण संघर्ष समिति (मंडी) ने टीसीपी विभाग की ओर से नियमों में संशोधन के लिए आयोजित बैठक में भाग लेकर अपनी आपतियां और सुझाव रखे। टाउन एंड कंटरी प्लानिंग के निदेशक संदीप चौहान ने बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होने मंडी और कुल्लू जिला की संघर्ष समितियों का धन्यावाद करते हुए कहा कि प्रदेश भर से मात्र इन दो जिलों की ओर से प्रस्तावित नियमों के संशोधनों
के बारे में जनहित में बहुमुल्य सुझाव दिये गए हैं। आम लोगों से जुडे इन सुझावों को अमल में लाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। उन्होने बताया कि नियमितीकरण की फीस को कम करने और ग्रामीण क्षेत्रों में टीसीपी को लागू करने संबंधी आपतियों तथा सभी सुझावों को संशोधित नियमों में शामिल करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। बैठक में मंडी और कुल्लू की संघर्ष समितियों की ओर से भेजे गए सुझावों
और आपतियों पर चर्चा की गई। मंडी संघर्ष समिति की ओर से प्रधान अमर चंद वर्मा, सलाहकार हितेन्द्र शर्मा, महासचिव चंद्रमणी वर्मा और मीडिया प्रभारी समीर कश्यप व अन्य सदस्यों ने भाग लेकर टीसीपी के प्रावधान को लेकर अपना पक्ष रखा। समिति का कहना था कि मंडी जैसे पुराने शहरों में जहां अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है उनके लिए अलग नियम बनाए जाने चाहिए। समिति का कहना था कि शहरों में
छोटे प्लाट हैं इसलिए प्लाट कवरेज को बढाया जाना चाहिए। समिति का यह भी कहना था कि इन शहरों में चार मंजिलों व एटिक के साथ अनुमति दी जानी चाहिए। जिसमें फलोर एरिया रेशो नहीं देखी जानी चाहिए। सैट बैक के नियमों में छूट दी चाहिए। टीसीपी के नियम 12 (2ए) को निरस्त किया जाना चाहिए जिसके तहत 900 प्रतिशत फीस ली जाती है। मकान नियमितीकरण संघर्ष समिति (मंडी) के संयोजक उत्तम
चंद सैनी ने कहा कि प्रोसेसिंग फीस को सरल किया जाना चाहिए। टीसीपी की गणना को आसान और पारदर्शी बनाया जाए और डैविएशन में सौ प्रतिशत छूट दी जानी चाहिए। कुल्लू की ओर से जिला परिषद के सदस्य दिनेश सेन की अगुवाई में आए प्रतिनिधिमंडल की ओर से भी ग्रामीण क्षेत्रों में टीसीपी लागू करने की विसंगतियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिन पहाडी क्षेत्रों में सडक न होने के कारण वाहन
नहीं पहुंचते वहां पर भी पार्किंग बनाना जरूरी कर दिया गया है। ऐसे तमाम अव्यवहारिक नियमों को संशोधित किया जाना चाहिए। बैठक में टीसीपी की नगर योजनाकार सुनील कपूर, नगर परिषद के एसडीओ विनोद कुमार सहित टीसीपी नियमों पर आपतियां और सुझाव देने आए लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment