Monday, 8 September 2014

बकाया राशि के लिए आबकारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन


मंडी। सुंदरनगर की हिमटेक संस्था ने बल्ह क्षेत्र के गलमा स्कूल में करवाए गए कार्य की राशि अदा करने के लिए आबकारी एवं काराधान मंत्री प्रकाश चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। दी हिमटेक कोआपरेटिव लेबर एवं कंस्ट्रक्शन सोसायटी के प्रधान राहुल शर्मा और महासचिव ललित शर्मा ने बताया कि संस्था को राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला गलमा में चारदीवारी का कार्य आबंटित हुआ था। संस्था ने इस कार्य पर 8,85,000 रूपये की राशि खर्च की थी। लेकिन उन्हे स्कूल की ओर से मात्र 3,85,000 रूपये की राशि अदा की गई है। जबकि पांच लाख रूपये की राशि पिछले एक साल से अदा नहीं की जा रही है। संस्था ने आबकारी मंत्री को ज्ञापन देकर यह राशि शीघ्र दिलवाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...