Monday, 8 September 2014

मनोनीत पार्षदों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया


मंडी। नगर परिषद के मनोनीत पार्षद आकाश शर्मा, सुखनिधान सिंह सुक्खा और जयकिशन ने अपने मनोनयन का एक वर्ष पूरा होने पर मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह और पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा का आभार व्यक्त किया है। अपने संयुक्त बयान में उन्होने कहा कि कार्यकाल की इस अवधि में नगरपरिषद की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए यथासंभव प्रयास किये गए हैं। उन्होने कहा कि वितिय संकट से गुजर रही नगर परिषद की हालत में सरकार से जारी 3 करोड 75 लाख की ग्रांट से कुछ हद तक सुधरी है। उन्होने कहा कि नगर परिषद की कार्यप्रणाली के बारे में 5 सितंबर को मुखय मंत्री वीरभद्र सिंह को प्रेषित की गई है। जिस पर उन्हे सरकार की ओर से यथासंभव योगदान मिलने का आश्वासन मिला है। उन्होने कहा कि कार्यकारी अधिकारी अजय पराशर की ओर से किए जा रहे प्रयासों से मंडी शहर एक मॉडल टाऊन के रूप में उभरेगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...