Tuesday, 2 September 2014

प्रो. जे एस ठाकुर को दी विदाई


मंडी। वल्लभ महाविद्यालय मंडी में बॉटनी के प्रोफेसर डा. जे एस ठाकुर के स्थानांतरण पर छात्रों ने विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डा. जे एस ठाकुर ने छात्रों से मिले स्नेह के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का राज कठिन परिश्रम में है। इसके अलावा छात्रों को अपने जीवन सिद्धांतों पर चलते हुए जीवन व्यतीत करना चाहिए। विदाई समारोह समिती के संयोजक गुलशन, राजेन्द्र और गौरव ने प्रोफेसर जे एस ठाकुर का स्वागत किया। उन्होने कहा कि महाविद्यालय में डा. जे एस ठाकुर का 15 साल 8 महीने का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। कालेज का छात्र वर्ग उनके दिशा निर्देशों का पालन करेगा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इस मौके पर बॉटनी विभाग की डा. स्मृति, डा. ममता परमार और कैमिस्ट्री विभाग की पूनम ने भी अपने उदगार रखे। समारोह में बीएससी तृतीय बायोटैक और मेडिकल के छात्रों ने अपना सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...