
मंडी। इसी माह सेवानिवृत हो रहे जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव के सममान में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फोरम के सदस्यों रमा वर्मा और आकाश शर्मा ने अध्यक्ष जे एन यादव

को शाल और हिमाचली टोपी भेंट करके उन्हे सममानित किया। इस अवसर पर जे एन यादव ने सदस्यों की ओर से मिले सममान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी

कैंथला, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पदम सिंह ठाकुर, जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी जिया लाल आजाद, अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी विवेक खनाल, न्यायिक

दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो रमणीक शर्मा, कोर्ट नंबर तीन गीतिका कपिला, कोर्ट नंबर चार आकांक्षा डोगरा, तहसीलदार सदर व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजय पराशर, नप के पार्षद आशुतोष,

दिनेश शर्मा, अधिवक्ता नील पाठक और समीर कश्यप भी मौजूद थे।







No comments:
Post a Comment