Tuesday, 9 September 2014

मंडी बार एसोसिएशन के सदस्यों ने ली शपथ


मंडी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को बार रूम में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला ने की। इस अवसर पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होने नयी कार्यकारिणी को चुने जाने पर बधाई दी। उन्होने उममीद जताई कि बार और बेंच के बीच पहले की तरह सामंजस्य बना रहेगा। एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने शपथ ग्रहण समारोह के इस मौके पर बार की ओर से बेंच को पहले की तरह ही सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं के तेजी से निस्तारण के लिए कार्यकारिणी प्राथमिकता देगी। इससे पहले बार एसोसिएसन के चुनाव आयुक्त रवि सिंह राणा ने प्रधान पद पर नीरज कपूर, उप प्रधान दिनेश सकलानी, महासचिव तिलक राज पठानिया, सह सचिव हितेश बहल, कोषाध्यक्ष दीपाली जसवाल, लाईब्रेरियन हेम सिंह ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य बिमल शर्मा, तेजेन्द्र कुमार और हनी कुमार को शपथ दिलाई। महासचिव तिलक राज पठानिया ने बताया कि इस अवसर पर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं का उन्हे समर्थन देने के लिए धन्यावाद किया। महासचिव ने बताया कि समारोह में अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी विवेक खनाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो रमणीक शर्मा, कोर्ट नंबर तीन गीतिका कपिला तथा बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की ओर से साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकारिणी की ओर से एसोसिएशन की वितिय व्यवस्था को मजबूत करने तथा अधिवक्ताओं की अन्य मांगों को लेकर रखे गए प्रस्तावों पर चर्चा की गई और इनको लेकर सुझाव प्राप्त किए गए। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महासचिव की ओर से एक चाय पार्टी का आयोजन किया गया। जबकि इससे पुर्व नवनिर्वाचित उपप्रधान दिनेश सकलानी की ओर से बार रूम में रात्रि भोज का आयोजन किया गया। जिसमें सभी न्यायधीश, उपायुक्त और जिला पुलिस अधीक्षक ने शिरकत करके नयी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...