आवंटित किये जा रहे हैं। जिसके कारण समय पर कार्य पुरे नहीं होते हैं। इसके अलावा सब-डीविजन स्तर पर एक ही कार्य को पचास-पचास हजार रू. के दो टेण्डर लगाये जाते हैं और एक कार्य दो ठेकेदारों को दिया जा रहा है। यह प्रथा भी बन्द की जाये। किसी भी ठेकेदार को दो कार्य से अधिक कार्य आंवटित न किया जाये। सोसायटी ने मांग की है कि अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि ठेकेदारों के बिल वाऊचर समय पर पास किये जायें। इसके अलावाा तकनीकि अधिकारियों को भी निर्देश दिए जाएं कि वे भी ठेकेदार को समय पर कार्य करने में सहयोग करें और अडिय़ल अफसरों पर भी कार्यवाही की जाए जो अकारण ही ठेकेदारों को मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हैं। दी हिमटैक सोसाइटी लि. ने कहा कि मुखयमंत्री के द्वारा जो भी कड़े निर्णय लिए जा रहे है वे समाज के सभी वर्गों के हित में है। जिसके लिए अधिकारीगण इनका कड़ाई से पालन करते हुए स्वर्णिम हिमाचल की नींव का पत्थर बनने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग करें। सोसायटी ने सरकार से आग्रह किया है कि कंसट्रकशन सोसाइटियों के लिए भी ऐसे नियम बनाएं जाएं ताकि कंसट्रकशन निर्माण कार्य में सहभागी बन सकें। संजय ने कहा कि क्योंकि उनकी सोसाइटी बेरोजगार इंजिनीयरों की सोसाइटी है लेकिन सरकार सोसाइटीयों के लिए कुछ नहीं कर पा रही है। उन्होने आग्रह किया है कि सोसाइटीयों को भी दूसरे राज्यों की तरह कार्य आंवटित किये जाएं। Wednesday, 24 September 2014
ठेकेदारों को दो से ज्यादा कार्य न देने का फैसला सही करार
आवंटित किये जा रहे हैं। जिसके कारण समय पर कार्य पुरे नहीं होते हैं। इसके अलावा सब-डीविजन स्तर पर एक ही कार्य को पचास-पचास हजार रू. के दो टेण्डर लगाये जाते हैं और एक कार्य दो ठेकेदारों को दिया जा रहा है। यह प्रथा भी बन्द की जाये। किसी भी ठेकेदार को दो कार्य से अधिक कार्य आंवटित न किया जाये। सोसायटी ने मांग की है कि अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि ठेकेदारों के बिल वाऊचर समय पर पास किये जायें। इसके अलावाा तकनीकि अधिकारियों को भी निर्देश दिए जाएं कि वे भी ठेकेदार को समय पर कार्य करने में सहयोग करें और अडिय़ल अफसरों पर भी कार्यवाही की जाए जो अकारण ही ठेकेदारों को मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हैं। दी हिमटैक सोसाइटी लि. ने कहा कि मुखयमंत्री के द्वारा जो भी कड़े निर्णय लिए जा रहे है वे समाज के सभी वर्गों के हित में है। जिसके लिए अधिकारीगण इनका कड़ाई से पालन करते हुए स्वर्णिम हिमाचल की नींव का पत्थर बनने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग करें। सोसायटी ने सरकार से आग्रह किया है कि कंसट्रकशन सोसाइटियों के लिए भी ऐसे नियम बनाएं जाएं ताकि कंसट्रकशन निर्माण कार्य में सहभागी बन सकें। संजय ने कहा कि क्योंकि उनकी सोसाइटी बेरोजगार इंजिनीयरों की सोसाइटी है लेकिन सरकार सोसाइटीयों के लिए कुछ नहीं कर पा रही है। उन्होने आग्रह किया है कि सोसाइटीयों को भी दूसरे राज्यों की तरह कार्य आंवटित किये जाएं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में शुक्रवार को एंटी टैरोरिजम दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया की अध्यक्षता...
-
मंडी। रिश्वत लेने का अभियोग साबित न होने पर अदालत ने दो पटवारियों को बरी करने का फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक...
No comments:
Post a Comment