Sunday, 7 September 2014

कालेज छात्रों ने लिए शिक्षकों के आटोग्राफ


मंडी। वल्लभ महाविद्यालय के बीएससी बायोटेक छात्रों ने शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों के आटोग्राफ लेकर इसे अनुठे ढंग से मनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. एम एस जमवाल ने कहा छात्रों को संबोधित किया कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। उन्होने कहा कि हमें विपरीत परिस्थितियों में भी अपना रास्ता नहीं बदलना चाहिए। उन्होने छात्रों से भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहने को कहा। इस आटोग्राफ अभियान को बीएससी तृतीय कक्षा के छात्र गुलशन कुमार की अगुवाई में चलाया गया। जबकि सुधीर कुमार, दुष्यंत और गौरव ने उनका सहयोग किया। उन्होने बताया कि अभियान के तहत सभी अध्यापकों से आटोग्राफ लिये गए तथा अध्यापकों ने इस दिवस पर अपने-2 विचारों को लिखित रूप से व्यक्त किया। उन्होने बताया कि अभियांत्रिक विभाग के संयोजक डा. राजेश यादव ने सबसे पहले आटोग्राफ देकर इस अभियान की शुरूआत की। जिसके बाद सभी विभागों के अध्यापकों ने अपने आटोग्राफ देकर छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस अभियान में बीबीए और बीसीए विषयों के अध्यापकों ने अपना विशेष योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...