Monday, 30 June 2014
अलग पंगत में बिठाने पर मामला दर्ज किया
चैक बाउंस पर छह माह कैद और 1,10,000 रूपये हर्जाना



हत्या कर दी महिला की नहीं हुई शिनाख्त


Saturday, 28 June 2014
कब मिलेगी ब्यास नदी को इस गंदगी से निजात



क्या कहना है नगर परिषद के ईओ का
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजय पराशर का इस बारे में कहना है कि डंपिंग साईट से गारबेज का पानी व्यास नदी में नहीं जाता बल्कि वहां स्थित एक पानी के सोर्स से नाली में पानी जाता है। उन्होने कहा कि डंपिंग साइट में आवारा पशु न जाएं इसके लिए यहां पर फेंसिंग करवाई जा रही है और साईट को पुरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि अभी तक साइट में कोई अटेंडेंट नहीं होता। जिसके कारण कुडे को आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाता। लेकिन अब नगर परिषद की ओर से यहां पर दो कमरों का निर्माण किया जा रहा है जिनमें अब हर समय चौकीदार मौजूद रहेंगे। इसके अलावा यहां पर प्लेटफार्म और एंटी लीचिंग चैम्बर भी बनाए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि डंपिंग साईट के चारों ओर नाली बनाई जाएगी। जिससे पहाडों से आने वाला पानी साईट तक नहीं जाएगा। उन्होने कहा कि ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशों के तहत व्यास नदी में जाने वाली गंदगी को रोकने के हर संभव प्रयास किये जाएंगे।
क्या कहना है स्थानीय लोगों का
स्थानीय वासी भीम सेन और जगदीश शर्मा का कहना है कि डंपिंग साईट से गंदगी का रिसाव लगातार जारी रहता है जो नाली से बहकर सारा साल व्यास में मिलकर इसे प्रदुषित करती रहती है। उन्होने कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है और बारिश में अब सारी गंदगी राष्ट्रिय राजमार्ग से होती हुई व्यास नदी में मिल जाएगी। उनके अनुसार अनेकों बार डंपिंग साईट की रखरखाव करने और इसे बदल कर अन्यत्र ले जाने के आश्वासन दिये जाते हैं लेकिन धरातल पर कोई ठोस कार्यवाही अमल में नहीं आती। जबकि डंपिंग साईट की गंदगी के कारण स्थानीय लोगों को जीना दुश्वार हो गया है।
जीवनदायिनी नदियां बनीं हत्यारीं
Friday, 27 June 2014
विक्रेता को 20 हजार हर्जाना देने के आदेश


Wednesday, 25 June 2014
लो वोल्टेज और डिम लाइट पर विभाग नपा




Tuesday, 24 June 2014
बीमा कंपनी को 6.64 लाख रूपये अदा करने के आदेश

Sunday, 22 June 2014
वाहन विक्रेता कंपनी के प्रबंध निदेशक को 6 माह कारावास की सजा
मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम के आदेश की मानना न करने पर फोरम ने वाहन विक्रेता कंपनी के प्रबंध निदेशक को छह माह के साधारण कारावास की सजा का फैसला सुनाया है। अदालत ने इस मामले में 3 जुलाई तक प्रबंध निदेशक की गिरफतारी के वारंट जारी कर उन्हे सजा के लिए तलब किया है। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव और सदस्यों रमा वर्मा व आकाश शर्मा ने औट निवासी यादवेन्द्र शर्मा की इजराय याचिका पर आदेश जारी करते हुए लुणापानी स्थित वाहन विक्रेता कंपनी सतलुज मोजरस के प्रबंध निदेशक को उक्त सजा का फैसला सुनाया है। अधिवक्ता पुष्प राज शर्मा के माध्यम से फोरम में दायर याचिका के अनुसार उपभोक्ता यादवेंद्र शर्मा के पक्ष में जिला उपभोक्ता फोरम ने फैसला सुनाया था कि उक्त कंपनी उपभोक्ता को 448 रूपये अदा करे और उनके वाहन को ठीक हालत में वापिस लौटाए। इसके अलावा जितने दिन यह वाहन उक्त कंपनी के पास रहा उतने दिनों का 175 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से उपभोक्ता के पक्ष में भुगतान किया जाए। जबकि कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में हर्जाना और शिकायत व्यय भी अदा करने को कहा गया था। कंपनी ने फोरम के फैसले के खिलाफ राज्य उपभोक्ता आयोग में अपील दायर की थी। राज्य आयोग ने जिला उपभोक्त फोरम का फैसला सही करार देकर कंपनी की अपील को खारिज कर दिया था। ऐसे में उपभोक्ता ने जिला उपभोक्ता फोरम में फैसले को लागू करवाने के लिए इजराय याचिका दायर की थी। याचिका की सुनवाई के दौरान कंपनी ने वाहन को तो उपभोक्ता को लौटा दिया लेकिन न तो वाहन के दस्तावेज उन्हे मुहैया करवाए और न ही प्रतिदिन के हिसाब से अदा की जाने वाली राशी दी गई। फोरम की ओर से कंपनी को एक सप्ताह का समय देकर फैसले की मानना करने के निर्देश देकर मामले की सुनवाई 18 जून को सुनिश्चित की थी। लेकिन इसके बावजूद भी फैसले को लागू न करने पर फोरम ने कंपनी के एमडी को छह माह के साधारण कारावास की सजा का फैसला सुनाया है। फोरम ने एमडी की गिरफतारी का वारंट जारी करके उन्हे सजा भुगतने के लिए 3 जुलाई तक तलब करने के निर्देश जारी किये हैं।
रंधाडा के छात्र-छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लिया
मंडी। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंधाडा के छात्र-छात्राओं ने डाईट परिसर में विज्ञान प्रसार के तहत स्थापित सैटेलाइट के माध्यम से चल रही कार्यशाला में भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी सुरेश ठाकुर ने बच्चों को इस कार्यक्रम की जानकारी दी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन चल रहे इस कार्यक्रम में किशोर अवस्था विषय पर बताया गया। उन्होने बताया कि देश भर में इस तरह के पचास केन्द्र हैं और यह हिमाचल का एकमात्र केन्द्र है। बच्चों के साथ आए अध्यापक प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि रंधाडा जैसे ग्रामीण परिवेश के बच्चों के लिए यह एक अच्छा अवसर था। रावमापा रंधाडा के प्रधानाचार्य हेमराज भोपाल का इस मौके पर कहना था कि पाठशाला को आधुनिक तकनीक से जोडने के लिए ऐसे प्रयास लगातार किये जाने चाहिए। इस मौके पर पाठशाला के 20 छात्र व छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लिया।
जिला स्कूली खेलों का कैलेंडर जारी
मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) सुंदरनगर में जिला स्कूली खेल क्रीडा संगठन की बैठक उपनिदेशक सुशील कुमार पुण्डीर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मंडी जिला का स्कूली खेल कैलेंडर तय किया गया। जिसके तहत अंडर 19 बालक वर्ग मेजर खेल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर (बालक) में, अंडर 19 बालिका वर्ग की सभी खेल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ में, अंडर 19 बालक वर्ग माइनर खेलें रावमापा नगवाईं में, बालक बालिका वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता रावमापा राजगढ में, जिला स्तर की बालक बालिका ऐथलैटिक मीट रावमापा (कन्या) मंडी में होनी निश्चित की गई है। बैठक में स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य सुंदर सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान रमेश कुमार प्रधानाचार्य करसोग, उपप्रधान हेमन्त शर्मा, सचिव पवन शर्मा, डीपीईओ मंडी, उपप्रधान तेज सिंह, मुखय सलाहकार सुशील शर्मा, अनिल पठानिया, मान सिंह, मुल्ख राज शर्मा, कश्मीर सिंह तथा विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचार्य, मुखयाध्यापक, डीपीई, पीईटी तथा स्थानीय पाठशाला के शिक्षकों ने भाग लिया।
43वीं हॉट वैदर फुटबाल प्रतियोगिता शुरू
मंडी। 43वीं अखिल भारतीय हॉट वैदर फुटबाल प्रतियोगिता का उदघाटन सोमवार को उपायुक्त मंडी देवेश कुमार ने किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि खेलों से हमारे व्यक्तित्व का निर्माण होता है। उन्होने कहा कि खेल भावना का परिचय देकर हमें बढ चढ कर ऐसी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व थलौट हादसे में ब्यास नदी में बह गए इंजिनियरिंग छात्रों को श्रद्धांजली अर्पित की गई और उनकी याद में मौन रखा गया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें सीएजी दिल्ली, गढ़वाल रेजीमेंट उतराखंड, पंजाब पुलिस जालंधर, सीमा सुरक्षा बल दार्जिलिंग, तलताला दीप्ती संघ कोलकता, रॉयल क्लब राउरकेला, कोलाबा यंग स्टार मुमबई, गढ़वाल रेजीमेंट सेंटर प्रमुख हैं। उदघाटन समारोह के इस अवसर पर टी एल वैद्या, वी एस सेन, पदम सिंह, पी एन सैनी, नरेन्द्र सैनी, युगल बैहल, हेमंत वैद्या, मित्र देव तिवारी व प्रतियोगिता के प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता भी मौजूद थे। सोमवार को प्रतियोगिता का पहला मैच कैग दिल्ली और गढ़वाल रेजीमेंट उतराखंड के मध्य खेला गया। मध्यकाल तक कैग की टीम ने गढवाल पर एक गोल से बढत हासिल कर ली थी। खेल के तीसरे मिनट में ही कैग के खिलाडी शहनाज बशीर ने अपनी टीम के लिए यह गोल दागा। मंगलवार को प्रतियोगिता के दो मैच खेले जाएंगे।
बीमा कंपनी को 2,65,330 रूपये अदा करने के आदेश
मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम लाहौल-स्पिति ने बीमा कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 2,65,330 रूपये की मुआवजा राशि ब्याज सहित अदा करने का फैसला सुनाया है। इसके अलावा कंपनी की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले 5000 रूपये हर्जाना और 2000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने के आदेश दिये हैं। जिला उपभोक्ता फोरम लाहौल-स्पिति के अध्यक्ष जे एन यादव और सदस्य राजेश शर्मा ने कुल्लू सर्किट बैंच के दौरान सुनाए फैसले में उप तहसील उदयपुर के बरदांग (त्रिलोकनाथ) निवासी राम कृष्ण पुत्र राम दास की शिकायत को उचित मानते हुए युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की ढालपुर (कुल्लू) शाखा को उपभोक्ता के पक्ष में उक्त राशि का भुगतान 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित करने का फैसला सुनाया है। अधिवक्ता पलजोर पवनस्पा के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता ने अपनी टाटा सूमो को कंपनी के पास बीमाकृत करवाया था। बीमावधि के दौरान ही उपभोक्ता का वाहन उदयपुर और त्रिलोकनाथ के बीच काला नाला के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। उपभोक्ता ने दुर्घटना की प्राथमिकि दर्ज करवा कर वाहन के तमाम दस्तावेज कंपनी को मुहैया करवा कर मुआवजे की मांग की थी। लेकिन मुआवजा तय न करने के कारण उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दायर की थी। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि कंपनी ने इस आधार पर मुआवजा खारिज कर दिया था कि वाहन के चालक श्याम लाल के पास घटना के समय वैध और प्रभावी लाइसैंस नहीं था। जबकि उपभोक्ता का कहना था कि चालक के पास एलएमवी लाइसैंस था जो वाहन चलाने के लिए वैध था। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 2(21) के अनुसार लाइट मोटर व्हीकल वह वाहन होते हैं जिनका भार 7500 किलोग्राम से कम होता है। वाहन के सेल सर्टिफिकेट के मुताबिक उपभोक्ता के वाहन का भार 1820 किलोग्राम था। ऐसे में यह लाइट मोटर व्हीकल की श्रेणी में आता है। जिसके चलते उपभोक्ता के चालक के पास दुर्घटना के समय वैध और प्रभावी लाइसैंस था। ऐसे में फोरम ने कंपनी के मुआवजा खारिज करने को सेवाओं में कमी करार देते हुए उक्त मुआवजा राशि ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। वहीं पर कंपनी के सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले उक्त हर्जाना और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया है।
बाल श्रम विरोध दिवस मनाया
मंडी। यहां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) में बाल श्रम विरोध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य परस राम सैनी ने बच्चों को बाल श्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें इसके निराकरण का संकल्प लेना चाहिए। उन्होने बच्चों और अभिभावकों से बाल श्रम समाप्त करने के लिए अपना योगदान देने का आहवान किया। इस मौके पर पाठशाला की प्रवक्ता मीनाक्षी जोशी, मोनिका ठाकुर और सुनीता कपूर ने भी बाल श्रम के बारे में अपने विचार बच्चों के साथ सांझा किये।
वेदांता संस्थान का परिणाम शत प्रतिशत
मंडी। राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की दसवीं और जमा दो की परिक्षाओं में वेदांता शिक्षण संस्थान का परिणाम शत प्रतिशत रहा। संस्थान के प्रबंध निर्देशक अमित राणा ने बताया कि जमा दो में नीना, बलबीर और बलदेव अव्वल रहे। जबकि दसवीं में दीक्षा, विद्या और केशव ने बाजी मारी। संस्थान का परिणाम शत प्रतिशत रहने से अभिभावकों में खुशी की लहर दौड गई है। उन्होने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।
कनैड स्कूल में स्वच्छता अभियान मनाया गया
मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड में स्वचछता अभियान मनाया गया। एक सप्ताह तक चले इस अभियान के समापन पर पाठशाला के प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह चौहान ने इसकी सफलता पर बच्चों की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार बढ चढ कर कार्यक्रमों में भाग लेने के उन्हे प्रोत्साहित किया। इको क्लब की प्रभारी पूनम गुलेरिया ने बताया कि अभियान के दौरान मनाए गए स्वच्छता प्रहरी दिवस पर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जबकि पर्यावरण और स्वच्छता से संंबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में शिवप्रिया, कोमल व नीरज ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में सीमा, रमनद्वीप व अंजली ने बाजी मारी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों ने कनैड गांव में रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान बच्चों ने नारों से लोगों का स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। गुलेरिया ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में मनीषा प्रथम, आरती सकलानी द्वितिय और दिव्या तृतीय रही। स्लोगन लेखन में साक्षी, सिद्धार्थ और सीमा अव्वल रहे।
7 मिनट में मौत के घाट उतारा था मनोज को
Tuesday, 10 June 2014
रोशन करने वाली ब्यास ने बुझा दिए कई चिराग












लोक कलाकार ही लोक संस्कृति के सच्चे संरक्षक
Monday, 9 June 2014
भाषण प्रतियोगिता में चिन्मया प्रथम

उपायुक्त का आभार जताया

चौहट्टा में शनिवार को बहाल की जाए ट्रैफिक व्यवस्था

भगवान मुहल्ला में सीवरेज चैंबर लीकेज से परेशानी


Subscribe to:
Posts (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...

-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...