मंडी। तुंगल क्षेत्र में युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा कोटली के डबाहण से शुरू हुई और कोट भरगांव, द्रुबल
कर मांग की है कि इस बिल को किसानों के हित में तुरंत वापिस लिया जाए। अन्यथा किसान सडकों पर उतर कर बिल के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। इस पदयात्रा और धरना प्रदर्शन में युवा कांग्रेस अध्यक्ष
रविन्द्र ठाकुर, युवा प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष नितिन सोंखला, फते राम, यशकांत, दीपक पठानिया, नवीन, राही, अभिजीत डोगरा, कमलेश ठाकुर सहित भारी संखया में युकां कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment