मंडी। जिला बार एसोसिएशन ने वीरवार को पार्किंग की समस्या को लेकर उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने अधिवक्ताओं की इस समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर और महासचिव तिलक राज पठानिया की अगुवाई में पदाधिकारियों व सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को उपायुक्त मंडी से मिला और उन्हे पार्किंग
समस्या के बारे में ज्ञापन सौंप कर उन्हे इस बारे में अवगत करवाया। जिला बार एसोसिएशन का कहना था कि अधिवक्ता वर्ग न्यायिक व्यवस्था को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस समय जिला बार में करीब 450 अधिवक्ता पंजीकृत हैं। जिनमें से करीब 200 अधिवक्ता साथ लगते क्षेत्रों से कार्य करने के लिए अपने वाहनों पर न्यायलय परिसर में आते हैं। लेकिन पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के
करने बारे आश्वस्त किया गया था। बार एसोसिएशन ने वीरवार को आपात बैठक आयोजित करके इस बारे में प्रस्ताव पारित किया है कि प्रशासन न्यायलय भवन के पीछे वाली जगह पर अधिवक्ताओं की पार्किंग से संबंधित अधिसूचना जारी करे। बार एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से यह भी मांग की है कि उपायुक्त कार्यालय के रास्ते में गांधी चौक मार्केट की छत पर बनाई गई पार्किंग भी अधिवक्ताओं को आबंटित की
जाए। एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने कहा कि मुखय डाकघर को जाने वाली सडक के किनारे सब्जी विक्रेता बैठते हैं। जिससे यहां वाहनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित होती है और हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। आपात स्थिति में अगर फायर ब्रिगेड या एंबुलैंस को भी यहां से गुजरना हो तो सडक किनारे बैठे सब्जी विक्रेताओं के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है। जिला
बार एसोसिएशन ने मांग की है कि अधिक्ताओं के वाहनों की पार्किंग समस्या को लेकर शीघ्र कदम उठाए जाएं और उन्हे पार्किंग मुहैया करवाई जाए।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment