
मंडी। अधिवक्ता रोशन लाल चौहान के आक्समिक देहावसान पर जिला बार एसोसिएशन ने उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। बार एसोसिएशन ने सोमवार को बार रूम में शोकसभा का आयोजन किया। जिसमें

जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह, एडीजे (एक) डी आर ठाकुर, एडीजे (दो) मदन कुमार, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी जिया लाल आजाद सहित सभी न्यायिक अधिकारी तथा जिला बार एसोसिएशन के

सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं पर एक शोक संदेश उनके परिजनों की सांत्वना के लिए प्रेषित किया गया है। जिला बार

एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर और महासचिव तिलक राज पठानिया ने बताया कि अधिवक्ता रोशन लाल विगत कुछ वर्षों से मंडी और सुंदरनगर न्यायलय में वकालत कर रहे थे। उन्होने पंजाब विश्विद्यालय

से कानून स्नातक की डिग्री ली थी। इससे पहले वह बैंक में कार्यरत थे। वह करीब 60 वर्ष के थे। इन दिनों वह अपने दो बेटों के पास अमेरिका गए हुए थे। जहां हृदयाघात होने से उनका आकस्मिक निधन हो

गया। देहावसान की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड गई है। अधिवक्ता के निधन के कारण जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार को दोपहर बाद अदालती कार्यवाहियों का बाहिष्कार रखा।

...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment