
मंडी। आईआईटी कमांद की घटना के लिए भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने ठेकेदारी प्रथा को जिममेवार ठहराया है। भाकपा ने प्रदेश सरकार से इस मामले में उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। भाकपा नेता

कामरेड देश राज, हरदेव सिंह ठाकुर, संत राम, श्याम सिंह चौहान, अमर चंद वर्मा, ललित ठाकुर, नवीन शर्मा, प्रशांत मोहन और समीर कश्यप ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों में हिंसा का जहर

घोलने के लिए जिममेवार है। इससे पहले भी प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उन्होने कहा कि मजदूर अपने हकों के लिए पिछले दो महीनों से आईआईटी में शांतीपूर्वक हडताल कर रहे थे।

लेकिन काम करवा रहे ठेकेदार के गुंडों ने मजदूरों की इस शांतीपूर्वक हडताल को कुचलने के लिए उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जिसकी प्रतिक्रिया के रूप में कमांद की घटना घटित हुई है। इस घटना को कंपनी और ठेकेदार ने षडयंत्र के तहत अंजाम दिया गया है। भाकपा ने घटना की कडी निंदा करते हुए गोलीबारी में घायल मजदूरों के उचित ईलाज की मांग की है। वहीं पर इस मामले में उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment