Saturday, 27 June 2015

ईपीएफ नंबर मांगने पर चार सुरक्षा गार्डों को नौकरी से निकाला



मंडी।बिलासपुर और मंडी जिला के चार सुरक्षा गार्डों ने वेतन, भत्तों तथा ईपीएफ राशि दिलाने की जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है। उन्होने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में कडी कार्यवाही की मांग की है। इधर, जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने उन्हे आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मंडी के जोगिन्द्रनगर, सरकाघाट और जिला बिलासपुर निवासी रेबत राम ठाकुर, रूप लाल, जगदीश चंद और जगत पाल ने बताया कि वह अर्ध सैनिक बल के सेवानिवृत कर्मी हैं। उन्होने बताया कि जोगिन्द्रनगर के पते पर जैड प्लस सिक्योरिटी कंपनी सुरक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि इस कंपनी को चलाने वालों ने एक मीट के दौरान उन्हे सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनाती के लिए कहा। कंपनी ने बहुत आकर्षक सेवा लाभ मुहैया करवाने की बात की थी। जिसके चलते आवेदन करने पर उन्हे कंपनी की ओर से किन्नौर जिला में पटेल इंजिनियरिंग के कार्य पर शौंगटौंग कडछम में बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया। उन्होने बताया कि तैनाती के बाद उन्हे बहुत कम राशि अदा की गई और प्रदेश सरकार की अधिसूचना के तहत दुर्गम क्षेत्र में कार्य करने के लिए ज्यादा वेतन के नियमों को दरकिनार कर दिया गया। उन्होने बताया कि इस बारे में कंपनी को भी अनेकों बार अवगत करवाया है लेकिन इस ओर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि कंपनी की ओर से बताया गया था कि ईएसआईसी के नियमों के तहत उनका ईपीएफ काटा जाएगा। लेकिन न तो यह काटा गया है और न ही इसे संबंधित अथारटी के पास जमा करवाया गया है। इसके अलावा उन्हे ईपीएफ नंबर भी नहीं दिया गया है। इसके अलावा सैलरी स्लीप और सर्टीफिकेट ही उन्हे जारी किया गया है। उन्होने बताया कि जब ईपीएफ नंबर की मांग की गई तो उनकी सेवाएं बिना कोई कारण बताए समाप्त कर दी गई हैं। यही नहीं ईपीएफ, लीव सैलरी और बकाया भुगतान भी रोक लिया गया है। उन्होने बताया कि सिर्फ उनके साथ ही यह धोखाधडी नहीं की गई बल्कि ऐसे बहुत से अन्य लोग भी हैं। इधर, जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने सुरक्षा गार्डों की शिकायत पर उन्हे कडी व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...