जज रमणीक शर्मा के सम्मान में बार एसोसिएशन ने किया समारोह
मंडी। सिविल जज(सीनियर डिविजन)बनने पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो रमणीक शर्मा के सममान में जिला बार एसोसिएशन ने समारोह आयोजित किया। समारोह की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह ने की। इस अवसर पर उन्होने रमणीक शर्मा को सिविल जज(सीनियर डिविजन) रोहडू के रूप में पदोन्नत होने पर बधाई दी और उन्हे एक काबिल न्यायिक अधिकारी बताया। उन्होने रमणीक शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्या ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों को जीवन भर पढते और सीखते रहना होता है। मंडी बार से न्यायिक अधिकारियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस मौके पर मुखय अतिथि के रूप में मौजूद न्यायिक दंडाधिकारी रमणीक शर्मा ने कहा कि उन्हे मंडी बार से पूरा पूरा सहयोग मिला और बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होने कहा कि कानून का छात्र होने के कारण कानूनी जानकारियों से अवगत रहना बहुत जरूरी है। उन्होने मंडी बार से मिले सहयोग के लिए एसोसिएशन का आभार और धन्यावाद किया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने न्यायिक दंडाधिकारी रमणीक शर्मा की कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होने कहा कि उनकी कार्यप्रणाली का बेहतरीन पहलू यह है कि वह जूनियर अधिवक्ताओं को बहुत प्रोत्साहन देते हैं वहीं पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं से सीखते हैं। समारोह में मुखय न्यायिक दंडाधिकारी जे एल आजाद, प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देशराज शर्मा, नरेन्द्र गुलेरिया, बार एसोसिएशन के उपप्रधान दिनेश सकलानी, महासचिव तिलक राज पठानिया सहित बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment