Tuesday, 31 May 2016

टारना मंदिर में लगाया विधिक साक्षरता शिविर



मंडी। जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से यहां के टारना मंदिर परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (दो) कृष्ण कुमार ने की । इस अवसर पर उन्होने कहा कि इन साक्षरता शिविरों का उदेश्य लोगों को रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाले कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना होता है। उन्होने बताया कि शिविर के माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि सभी महिलाओं, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों, अपंग, फैक्टरी मजदूरों और आपदा प्रभावित लोगों को मुफत कानूनी सहायता दी जाती है। उसी तरह से सामान्य श्रेणी के लोगों को जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये और वरिष्ठ नागरिकों को जिनकी आय दो लाख रूपये तक हो उनको भी मुफत कानूनी सहायता दी जाती है। उन्होने कहा कि मुफत कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए सादे कागज पर आवेदन करना होता है। जिसके बाद लोगों को प्राधिकरण की ओर से वकील तथा कागजों व गवाहों का खर्चा दिया जाता है। इसके अलावा लोक अदालतों व मिडिएशन के माध्यम से भी मामलों के शीघ्र निस्तारण को सुनिश्चित बनाया जा रहा है। इस अवसर पर अधिवक्ता समीर कश्यप और विनोद ठाकुर ने लोगों को सूचना के अधिकार, श्रम कानून, मोटर वाहन अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम तथा अन्य कानूनी पहलुओं से अवगत करवाया। टारना मुहल्ला के पार्षद बंसी लाल ने वार्ड में इस शिविर को आयोजित करने पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक प्राधिकरण का धन्यावाद किया। इस शिविर में करीब 100 स्थानीय वासियों ने भाग लिया।
...sameermandi.blogspot.com

फूड फेस्टिवल में डीएवी के बच्चों ने परोसे लजीज व्यंजन



मंडी। डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शनिवार को फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें छठी कक्षा से जमा दो तक के विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया। फूड फेस्टिवल के इस आयोजन की अध्यक्षता पाठशाला की प्रधानाचार्य संगीता कपूर ने की। फेस्टिवल में विद्यार्थियों ने बिना बिजली व गैस के प्रयोग से विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए। जिनमें अंकुरित दालें, फलों की चाट, सैंडविच, आइस्क्रीम, मेवे व मिष्ठान आदि शामिल थे। लजीज, स्वादिष्ट व पौष्टिक व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में सातवीं कक्षा ने बाजी मारी। जबकि नवम (ए) कक्षा को द्वितीय स्थान मिला। उसी तरह वरिष्ठ वर्ग में दसवीं (ब) अव्वल रही और दस जमा एक विज्ञान ने दूसरा स्थान हासिल किया। शनिवार को ही पाठशाला में महाराष्ट्र से आए कलाबाजों ने अपनी कला का प्रदर्शन करके छात्रों का खूब मनोरंजन किया। यह कलाकार इंडिया गोट टेलेंट, शाबाश इंडिया व एंटरटेनमैंट के लिए कुछ भी करेगा कार्यक्रमों में भी अपनी कलाकारी दिखा चुके हैं। पाठशाला के विद्यार्थियों ने फूड फेस्टिवल व कलाकारों के प्रदर्शन का भरपूर आनंद उठाया।
...sameermandi.blogspot.com

Sunday, 29 May 2016

जिला न्यायवादी रविकांत कौशल संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नत



मंडी। हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ने प्रदेश सरकार की संस्तुति पर जिला न्यायवादी मंडी को संयुक्त निदेशक के रूप में पदोन्नत किया है। प्रदेश सरकार के गृह विभाग के उप सचिव ने पदोन्नति के संबंध में अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक मंडी में कार्यरत जिला न्यायवादी रवि कांत कौशल को संयुक्त निदेशक के रूप में पदोन्नत करके मंडी जिला में ही नियुक्ति दी गई है। उल्लेखनीय है कि जिला ऊना में जन्में रवि कांत कौशल ने वर्ष 1985 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कानून स्नातक की डिग्री लेकर बतौर अधिवक्ता कार्य शुरू किया था। साल 1990 में वह बतौर सहायक लोक अभियोजक शिमला में तैनात हुए थे। इस पद पर उन्होने धर्मशाला, कांगडा और डल्हौजी में कार्य किया था। सितंबर 2014 से वह मंडी में जिला न्यायवादी के रूप में कार्यरत थे। अभियोजन विभाग के लोक अभियोजकों तथा जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने रवि कांत कौशल को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत होने पर बधाई दी है।
...sameermandi.blogspot.com

चेक बाउंस पर दो साल कैद, 14.5 लाख का हर्जाना



मंडी। चैक बाउंस का अभियोग साबित होने पर अदालत ने एक आरोपी को दो साल के साधारण कारावास और 14,50,000 रूपये हर्जाने का फैसला सुनाया है। हर्जाना राशि निश्चित समय में अदा न करने पर आरोपी को छह माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भी भुगतनी होगी। अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी विवेक खनाल के न्यायलय ने मैसर्ज बनारसी दास एंड संस के मालिक बल्ह क्षेत्र के बगगी निवासी हेम राज गुप्ता पुत्र बनारसी दास की शिकायत पर चलाए गए अभियोग के साबित होने पर पालमपूर के राजपूरा स्थित कौशल ट्रेडिंग कंपनी के विपिन सूद पुत्र कृष्ण लाल सूद को उक्त कारावास और हर्जाने की सजा का फैसला सुनाया है। अधिवक्ता सुशील कपूर के माध्यम से अदालत में दायर शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोपी को सीमेंट बेचा था। जिसके लिए आरोपी ने दो चैक जारी करके खरीदे गए सीमेंट की मूल्य राशि अदा की थी। शिकायतकर्ता ने जब यह चेक भुगतान के लिए बैंक में लगाए तो आरोपी के खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण यह बाउंस हो गए। ऐसे में शिकायतकर्ता ने आरोपी को राशि का भुगतान करने के लिए 15 दिनों का नोटिस जारी किया था। लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी ने न तो नोटिस का कोई जवाब दिया और न ही राशि का भुगतान किया। ऐसे में शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ निगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट अधिनियम की धारा 138 के तहत अभियोग चलाया था। इस मामले मेें शिकायतकर्ता की ओर से दो तथा आरोपी की ओर से पांच गवाहों ने अपने बयान कलमबंद करवाए। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि शिकायतकर्ता की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यों से आरोपी के खिलाफ चैक बाउंस का अभियोग संदेह की छाया से दूर साबित हुआ है। जिसके चलते अदालत ने आरोपी को उक्त कारावास और हर्जाने की सजा का फैसला सुनाया है।
...sameermandi.blogspot.com

Thursday, 26 May 2016

गौरव कोटली और टी आर डोगरा की जोडी का नया गीत पूनम हुआ रिलीज



मंडी। यहां के कोटली से संबंध रखने वाले गौरव कोटली और टी आर डोगरा की जोडी का नया गीत पूनम रिलीज किया गया है। निरसू के बैनर तले बनाए गए इस गीत को बुधवार को तुंगल पब्लिक मॉडल स्कूल कोटली के चेयरमैन व् प्रिंसिपल संजय कटोच के हाथों से रिलीज करवाया गया। इस अवसर पर मुखय अतिथि संचय कटोच ने गौरव कोटली और टी आर डोगरा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। पूनम शीर्षक से जारी इस गीत को टी आर डोगरा ने अपनी आवाज दी है जबकि इसे गौरव कोटली ने लिखा और इसकी धुन बनाई है। संगीतकार परमजीत पममी ने इस गीत को संगीत बद्ध किया है। पूनम के विडियो को निर्देशन पंकज धरवाल ने किया है जबकि प्रेम चंद इसके निर्माता है। गौरव कोटली और टीआर डोगरा ने बताया कि इस रिलीज किए गए गीत को निरसू के आधिकारिक यू टयूब चैनल पर देखा जा सकता है। उन्होने बताया कि आनलाइन वेबसाइटस पर पूनम गीत का ऑडियो 20 हजार से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है। जिससे इस गीत की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि मंडी जिला के कोटली से संबंध रखने वाली गौरव कोटली और टी आर डोगरा की जोडी साल 2015 में डीजे ब्लास्ट गीत से सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले गीत का रिर्काड बना चुकी है।
...sameermandi.blogspot.com

पनारसा-ज्वालापुर सड़क की टारिंग तीसरे दिन ही उखडने लगी


मंडी। द्रंग विधानसभा क्षेत्र की सनोर घाटी में पनारसा-ज्वालापुर सड़क पर बिछ रही टारिंग तीसरे दिन ही उखडने लगी है। स्थानीय वासियों ने टारिंग के काम में भारी अनियमितताएं बरते जाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से इस कार्य की जांच करने की मांग की है। स्थानीय निवासियों दिनेश ठाकुर, दीना नाथ, राकेश ठाकुर, रितेश, भाग सिंह, ठाकर सिंह, ललित ठाकुर और जगदीश ठाकुर ने बताया कि पनारसा- ज्वालापुर सड़क मार्ग पर इन दिनों टायरिंग का कार्य चल रहा है। लेकिन इस कार्य में भारी अनियमितताएं बरतते हुए बेहद कम मात्रा में तारकोल और टारिंग डाली जा रही है। इतना ही नहीं तारकोल को कई किलोमीटर दूर गर्म किया जा रहा है टारिंग वाली जगह तक लाते हुए यह ठंडी हो चुकी होती है। इसके अलावा बारिश वाले दिनों में टारिंग बिछाए जाने के कारण यह कहीं-2 से उखडने भी लग गई है और इसके करीब छह माह में ही पूरी तरह से उखड जाने की संभावना है। स्थानीय युवाओं का कहना है कि इस सड़क पर पहले भी करीब साढे 4 करोड खर्च हो चुके हैं। जिसमें बडे पैमाने पर कोताही बरत कर भ्रष्टाचार किया गया है। स्थानीय वासियों का कहना है कि अगर टारिंग का कार्य सही ढंग से नहीं किया गया तो लोगों को संघर्ष का रूख अखतियार करना पडेगा। उन्होने कहा कि इस सड़क मार्ग को पराशर से मिलाने के लिए स्थानीय वासी संघर्ष कर रहे हैं। स्थानीय वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि टारिंग को लेकर बरती जा रही कोताही की जांच की जाए और इस कार्य को ठीक ढंग से पूरा करवाना सुनिश्चित किया जाए।
...sameermandi.blogspot.com

Sunday, 22 May 2016

मौसम का ताजा हाल



मौसम का ताजा हाल ऐसा है। शहर को तूफान ने घेरा है। तेज आधियां- हवाएं बह रही है। कच्चे को उखाड रही है। पक्कों से टकरा रही है। हवा की आवाजें, उखडने की आवाजें, लडते बादल के गमकने की आवाजें। तेज तूफान लाया है बारिश की फुहारें, आडी तिरछी सीधी गिरती, सूखी धरती को आच्छादित करती। तूफान के आगे नतमस्तक हैं रोशनी की कतारें। चमकती बिजली की रोशनियां ही दिखाती तूफान का रौद्र। तूफान की तेज रफ्तार और उसी तेजी से पहुंचती बारिश की तेज धार लगातार जारी है। तूफान का रेला फुहार को नाच नचाता, परनालों का पानी नालों की सोख्ता गंदगी को बहा ले जाता। गर्जना के बीच बारिश की झडी, फिर तेज हवाओं की झूझूझूझूझूझू की कौंध, खिडकियां, दरवाजे, बच्चे, गाडियां, दूकानें, सब बंद है और अगर कुछ है तो फिर तेज हवाओं की झूझूझूझूझूझू और बारिश के पानी की झडझड। बिजली गायब है पर मोबाइल की रोशनी में कागज पेन से लिखा जा रहा है मौसम का मिजाज। आज भारी लू भरे दिन में रविवार के आराम के समय देखे दिवास्वपन की कल्पना साकार होती दिखती। सपने में देखा था कि घर के नजदीक ही आपदा से बडा नुकसान हुआ है। संयोग ही है कि आज ही इस समय मौसम अपनी अनूभूति, स्वरूप और आकार दिखा रहा है। बारिश की शुरूआत प्रारंभिक आलापों के बाद अपना सुर पकड चुकी है। बीच में गमकते बादलों की जुगलबंदी भी जारी है। बारिश के सुर में आते ही बिजली आ गई है। झडी की झडझड और बादलों की गमक के बीच मौसम की भयावहता ने रियाअत बख्शी है अवरूद्ध जीवन फिर से चल पडा है।
पिक्चर गूगल से साभार
...sameermandi.blogspot.com

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...