Sunday, 22 May 2016

मजदूरों की भागीदारी के बगैर विकास असंभवः समीर कश्यप




मंडी। आईआईटी मंडी के कमांद स्थित निर्माणाधीन नार्थ कैंपस में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आहवान किया गया। जिला विधिक प्राधिकरण के निर्देशों के तहत मोबाइल लीगल सर्विस वैन ने आईआईटी कमांद में पहुंच कर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया। शिविर में अधिवक्ता समीर कश्यप ने मजदूरों को श्रम कानूनों के बारे में जागरूक रहने का आहवान किया। उन्होने मजदूर वर्ग की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया भर में हो रहा विकास मजदूरों की भागेदारी के बगैर असंभव है। उन्होने कहा कि विकास के लिए धन और तकनीक ही काफी नहीं है। मजदूरों के बगैर विकास की ओर एक कदम भी नहीं बढाया जा सकता। उन्होने कहा कि यह मजदूरों के संघर्ष ही थे जिनके चलते दुनिया भर के श्रमिकों को आठ घंटे काम का अधिकार मिला है। लेकिन यह अधिकार भी सिर्फ सरकारी व संगठित क्षेत्र को ही मिल सके हैं। जबकि श्रमिकों की बडी संखया असंगठित मजदूरों की है जहां अभी भी काम के घंटे निश्चित नहीं किये गये हैं। उन्होने श्रमिकों को 14 साल की आयु तक के बच्चों से बार मजदूरी न करवाने तथा उन्हे शिक्षा के अधिकार के तहत मुफत शिक्षा दिलाने की भी अपील की। इस अवसर पर आईआईटी कमांद के मजदूरों ने ईपीएफ और कैंटीन से संबंधित मांगों को भी सामने रखा। मजदूरों का कहना था कि ईपीएफ न मिलने के कारण पहले ही नार्थ कैंपस में एक बडा हादसा हो चुका है लेकिन इसके बाबजूद भी मजदूरों की इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। मजदूरों का यह भी कहना था कि नार्थ कैंपस में चल रही कैंटीन बंद कर दी गई है। जिससे यहां काम कर रहे मजदूरों को भोजन व चायपान आदि के लिए भारी दिककतों का सामना करना पड रहा है। मजदूरों ने प्राधिकरण से मांग की है कि उनकी समसयाओं को सुलझाने के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से तरूण बिष्ट, बलबीर ठाकुर तथा मोबाइल वैन के साथ आए राम रतन ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद थे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...