Thursday, 19 May 2016

मोबाइल वैन में वाहनों के चालान का किया निपटारा, नेरचौक मेडिकल कालेज में मजदूरों का साक्षरता शिविर



मंडी। मोबाइल लीगल सर्विसेस वैन के माध्यम से जिला विधिक प्राधिकरण ने विधिक साक्षरता शिविर और लोक अदालत का आयोजन किया। यहां के सेरी मंच में आयोजित लोक अदालत की अध्यक्षता मुखय न्यायिक दंडाधिकारी राजेश चौहान ने की। जबकि इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कपिल शर्मा भी मौजूद रहे। लोक अदालत में लोगों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए चालानों का मोबाइल वैन में ही निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर मुखय न्यायिक दंडाधिकारी ने लोगों से अपने मामलों का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से करने का आहवान किया। वहीं पर मोबाइल वैन के माध्यम से नेरचौक स्थित मेडिकल कालेज में मजदूरों को कानूनी पहलुओं से अवगत करवाने के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रम निरिक्षक भावना शर्मा ने की। इस अवसर पर मेडिकल कालेज का निर्माण कर रहे मजदूरों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता समीर कश्यप ने श्रम कानून की जानकारी देते हुए न्युनतम दिहाडी, बकाया वेतन, काम के घंटों, बाल मजदूरी आदि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अधिवक्ता पनकिरण सिंह, नरेश कुमार, आजाद कैथ, नवीन शर्मा, तरूण बिष्ट, बलबीर ठाकुर तथा मोबाइल वैन के साथ राज्य विधिक प्राधिकरण की ओर से आए राम रतन ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद थे। मेडिकल कालेज में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने और मजदूरों को श्रम कानूनों की जानकारी देने के लिए की निर्माणाधीन कंपनी के प्रबंधन की ओर से प्रमोद ने प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...