मंडी। जिला न्यायलय के चार न्यायधीशों के स्थानांतरण और पदोन्नति के अवसर पर जिला बार एसोएिशन ने उनके सममान में एक बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्युनल के अध्यक्ष वी के शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मंडी की जिला बार एसोएिशन प्रदेश की सबसे सुसंस्कृत और योगय बार एसोसिएशन है। यहां पर काम करने वाले न्यायधीश बार एसोसिएशन से बहुत कुछ सीख कर जाते हैं। उन्होने कहा कि जिस तरह से मंडी बार ने सभी न्यायधीशों का हमेशा सहयोग किया है वह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर स्थानांतरित होकर नाहन जा रहे जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह ने कहा कि बार का जैसा सहयोग उन्हे मिला है उममीद है कि यहां आने वाले न्यायधीशों को भी उसी तरह सहयोग मिलता रहेगा। इस मौके पर स्थानांतरित होकर ऊना जा रहे एडीजे (दो) मदन कुमार, एडीजे कुल्लू के पद पर पदोन्नत होकर जा रहे मुखय न्यायिक दंडाधिकारी जे एल आजाद, स्थानांतरित होकर धर्मशाला जा रही न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर चार आकांक्षा डोगरा ने भी जिला बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इससे पुर्व जिला बार एसोसिएशन ने बलदेव सिंह, मदन कुमार, जे एल आजाद और आकांक्षा डोगरा को शाल पहना कर उन्हे सममानित किया। जबकि प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष देश राज शर्मा और जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने स्थानांतरित और पदोन्नत होकर जा रहे न्यायधीशों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने विशेष रूप से मौजूद न्यायमुर्ति वी के शर्मा का भी आभार व्यक्त किया। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव नंद लाल ठाकुर ने बताया कि इस मौके पर जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य, ट्रिब्युनल के प्रशासनिक सदस्य प्रेम कुमार, सभी न्यायधीश, एडिशनल एडवोकेट जनरल, अभियोजक तथा जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर बार एसोसिएशन की ओर से परंपरागत मंडयाली धाम का भी आयोजन किया गया था।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment