मंडी। हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ने प्रदेश सरकार की संस्तुति पर जिला न्यायवादी मंडी को संयुक्त निदेशक के रूप में पदोन्नत किया है। प्रदेश सरकार के गृह विभाग के उप सचिव ने पदोन्नति के संबंध में अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक मंडी में कार्यरत जिला न्यायवादी रवि कांत कौशल को संयुक्त निदेशक के रूप में पदोन्नत करके मंडी जिला में ही नियुक्ति दी गई है। उल्लेखनीय है कि जिला ऊना में जन्में रवि कांत कौशल ने वर्ष 1985 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कानून स्नातक की डिग्री लेकर बतौर अधिवक्ता कार्य शुरू किया था। साल 1990 में वह बतौर सहायक लोक अभियोजक शिमला में तैनात हुए थे। इस पद पर उन्होने धर्मशाला, कांगडा और डल्हौजी में कार्य किया था। सितंबर 2014 से वह मंडी में जिला न्यायवादी के रूप में कार्यरत थे। अभियोजन विभाग के लोक अभियोजकों तथा जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने रवि कांत कौशल को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत होने पर बधाई दी है।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment