बालीचौकी। बालीचौकी तहसील की 7 प्राथमिक पाठशालाएं बिना अध्यापक के चल रही हैं। विभिन्न स्कूलों में खाली पड़े अध्यापकों के पदों के कारण शिक्षा की गुणवता में कमी के कारण क्षेत्र के नौनिहालों का भविष्य अंधेरे में है। क्षेत्र की 21 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों में शिक्षा की इस स्थिति को लेकर भारी रोष है। सोमवार को इस सिलसिले में तमाम पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला परिषद सदस्य संत राम की अगुवाई में नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के माननीय उच्च न्यायलय के मुखय न्यायधीश को ज्ञापन प्रेषित किया है। इस ज्ञापन में माननीय उच्च न्यायलय से क्षेत्र की प्राथमिक पाठशालाओं में रिक्त पडे हुएपदों और शिक्षा की गुणवता पर ध्यान देने के लिए शिक्षा विभाग को आदेश देने की मांग की है। जिला परिषद के सदस्य संत राम ने बताया कि क्षेत्र की 7 प्राथमिक पाठशालाएं बिना अध्यापक के चल रही हैं। जबकि 26 पाठशालाओं में मात्र एक-एक अध्यापक ही तैनात किये गये हंै। उपतहसील की 3 पाठशालाएं बिना मुखय अध्यापक के चल रही हैं जबकि एक पाठशाला केन्द्रीय मुखय अध्यापक के बगैर चल रही है। संत राम ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए वह कई बार वह प्रदेश सरकार को आग्रह कर चुके हंै लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई भी रिक्त पद नहीं भरा गया है। उन्होंने बताया कि हालांकि प्रदेश में शिक्षा का अधिकार लागू किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी क्षेत्र के छात्र वर्ग स्कूलों में शिक्षकों के अभाव के कारण अपने इस संवैधानिक अधिकार से पूरी तरह वंचित हैं। उन्होंने कहा कि सराज क्षेत्र जिला मंड़ी का अति दुर्गम क्षेत्र है लेकिन कई स्कूल तो यहां मात्र जलवाहक के सहारे चल रहे हैं। जबकि जिन पाठशालाओं में अध्यापक कार्यरत हंै उन्हें भी प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया जाता है। अध्यापकों को सेमीनारों, सर्वे व चुनाव आदि कार्यों में लगा दिया जाता है। जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है और वहीं पर शिक्षा की गुणवत्ता में भी लगातार गिरावट आ रही है। इस अवसर पर पंचायत समिति के चेयरमैन अमर सिंह, उपाध्यक्ष भोप सिंह ,पंचायत समिति सदस्य राजू, बुंगजहलगाड़ पंचायत के प्रधान महेंद्र राणा ,बालीचौकी की प्रधान चंपा, थाटा की प्रधान सुमित्रा देवी, खौली की प्रधान सुनीता, देवधार की प्रधान लता और थाचाधार के प्रधान ललित सहित 14 प्रधानों व 62 जनप्रतिनिधियों का हस्ताक्षरित ज्ञापन नाबय तहसीलदार के माध्यम से मुखय न्यायधीश को प्रेषित किया गया।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment