Thursday, 26 May 2016

पनारसा-ज्वालापुर सड़क की टारिंग तीसरे दिन ही उखडने लगी


मंडी। द्रंग विधानसभा क्षेत्र की सनोर घाटी में पनारसा-ज्वालापुर सड़क पर बिछ रही टारिंग तीसरे दिन ही उखडने लगी है। स्थानीय वासियों ने टारिंग के काम में भारी अनियमितताएं बरते जाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से इस कार्य की जांच करने की मांग की है। स्थानीय निवासियों दिनेश ठाकुर, दीना नाथ, राकेश ठाकुर, रितेश, भाग सिंह, ठाकर सिंह, ललित ठाकुर और जगदीश ठाकुर ने बताया कि पनारसा- ज्वालापुर सड़क मार्ग पर इन दिनों टायरिंग का कार्य चल रहा है। लेकिन इस कार्य में भारी अनियमितताएं बरतते हुए बेहद कम मात्रा में तारकोल और टारिंग डाली जा रही है। इतना ही नहीं तारकोल को कई किलोमीटर दूर गर्म किया जा रहा है टारिंग वाली जगह तक लाते हुए यह ठंडी हो चुकी होती है। इसके अलावा बारिश वाले दिनों में टारिंग बिछाए जाने के कारण यह कहीं-2 से उखडने भी लग गई है और इसके करीब छह माह में ही पूरी तरह से उखड जाने की संभावना है। स्थानीय युवाओं का कहना है कि इस सड़क पर पहले भी करीब साढे 4 करोड खर्च हो चुके हैं। जिसमें बडे पैमाने पर कोताही बरत कर भ्रष्टाचार किया गया है। स्थानीय वासियों का कहना है कि अगर टारिंग का कार्य सही ढंग से नहीं किया गया तो लोगों को संघर्ष का रूख अखतियार करना पडेगा। उन्होने कहा कि इस सड़क मार्ग को पराशर से मिलाने के लिए स्थानीय वासी संघर्ष कर रहे हैं। स्थानीय वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि टारिंग को लेकर बरती जा रही कोताही की जांच की जाए और इस कार्य को ठीक ढंग से पूरा करवाना सुनिश्चित किया जाए।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...