इतना ही नहीं उक्त लोगों ने वहां पर पडी निर्माण सामग्री ईटों और रेत- बजरी को भी ले गए हैं। घटना का पता चलते ही स्कूल के अधीक्षक उधम सिंह ठाकुर और स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान कर्मचंद मौकास्थल पर पहुंचे। उन्होने बल्ह थाना पुलिस को और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को इस घटना के बारे में सूचित किया है। अधीक्षक ने बताया कि स्कूल में लगाई जा रही निर्माणाधीन चारदीवारी का कार्य पिछले करीब एक साल से धनाभाव के कारण बंद पडा हुआ है। इसी बीच शरारती तत्वों ने चारदीवारी का एक हिस्सा तोड दिया है। इसके अलावा उक्त लोगों ने वहां पर पडी निर्माण सामग्री भी चोरी कर ली है। इधर, बल्ह थाना पुलिस ने स्कूल की चारदीवारी को तोडने की शिकायत मिलने की पुष्टि की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।



No comments:
Post a Comment