Saturday, 26 July 2014

हणोगी मंदिर रोप-वे जनता को समर्पित


मंडी। उपायुक्त मंडी देवेश कुमार ने बुधवार को हणोगी के नये मंदिर से पुराने मंदिर को बनाए गए रोप वे का उदघाटन करके इसे जनता को समर्पित किया। उदघाटन के अवसर पर उन्होने 6 लोगों को तीन मिनट के भीतर व्यास नदी के दूसरे तट पर स्थित मंदिर तक पहुंचाने वाले पैसेंजर कैबिन का टेस्ट ट्रायल भी किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि 110 मीटर लंबे इस रोप वे के बनने से जहां लोगों को पुराने मंदिर के दर्शन सुलभ होंगे। वहीं पर व्यास नदी के वामतट पर स्थित नलवागी सहित कई पंचायतों और गांवों के लोगों को आवाजाही में आसानी होगी। इसके अलावा पर्यटन की दृष्टि से भी इस स्थल का महत्व बढेगा। जानकारी के मुताबिक उपायुक्त मंडी ने बुधवार को चंडीगढ-मनाली राष्ट्रिय राजमार्ग-21 पर स्थित हणोगी माता के नये मंदिर से पुराने मंदिर तक बनाए गए रोप वे का टेस्ट ट्रायल किया। इससे पहले भक्तों, पर्यटकों और लोगों को पुराने मंदिर तक मात्र नाव के माध्यम से ही पहुंचा जा सकता था। लेकिन व्यास नदी का जलस्तर बढ जाने के कारण लोगों को पुराने मंदिर तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पडता था। लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल विंग की ओर से करीब 28 लाख रूपये की लागत से बनाए गए इस रोप वे में दो पैसेंजर कैबिन की सुविधा है। जिनमें बैठ कर 6-6 लोग आर-पार जा सकते हैं। रोप वे के उदघाटन के अवसर पर उपमंडलाधिकारी सदर विवेक भाटिया, लोनिवि के मैकेनिकल विंग के अधिषाशी अभियंता अजय शर्मा, हणोगी माता मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी नायब तहसीलदार औट हीरा चंद नलवा, एसडीओ के के रावत तथा स्थानीय वासी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...