मंडी। चंबा के अंतर्राष्ट्रिय मिंजर मेले में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय हॉकी टुर्नामेंट के लिए मंडी हॉकी क्लब की टीम रवाना हो गई है। क्लब के सचिव सुशील की अगुवाई में मंडी की टीम इस टुर्नामेंट में करीब 20 सालों के बाद भाग ले रही है। सुशील ने बताया कि टीम में नरेश (कप्तान), रोहित, साहिल, सचिन, दलजीत सिंह, सुनील, जीवन, कुशहाल, विनोद, मनप्रीत, कमल, दीपू और मनोज शामिल हैं। उन्होने बताया कि मंडी के इंदिरा मार्केट स्थित रतन ज्वैलर ने टीम को किट प्रदान की है। जबकि एचडीएफसी फाइनैंस बैंक, महेन्द्रा एस के पी एल के अरूण महाजन व सहयोगियों, रमन बेकरी व स्थानीय लोगों ने टीम को टुर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रायोजित किया है।
Tuesday, 29 July 2014
मिंजर हॉकी टुर्नामेंट को मंडी टीम रवाना
मंडी। चंबा के अंतर्राष्ट्रिय मिंजर मेले में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय हॉकी टुर्नामेंट के लिए मंडी हॉकी क्लब की टीम रवाना हो गई है। क्लब के सचिव सुशील की अगुवाई में मंडी की टीम इस टुर्नामेंट में करीब 20 सालों के बाद भाग ले रही है। सुशील ने बताया कि टीम में नरेश (कप्तान), रोहित, साहिल, सचिन, दलजीत सिंह, सुनील, जीवन, कुशहाल, विनोद, मनप्रीत, कमल, दीपू और मनोज शामिल हैं। उन्होने बताया कि मंडी के इंदिरा मार्केट स्थित रतन ज्वैलर ने टीम को किट प्रदान की है। जबकि एचडीएफसी फाइनैंस बैंक, महेन्द्रा एस के पी एल के अरूण महाजन व सहयोगियों, रमन बेकरी व स्थानीय लोगों ने टीम को टुर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रायोजित किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
No comments:
Post a Comment