Thursday, 24 July 2014

पण्डोह जलाशय से ब्यास नदी में पानी छोडऩे पर जिला प्रशासन ने किया अलर्ट


मंडी। उपायुक्त मंडी देवेश कुमार ने बरसात के मौसम में पण्डोह जलाशय से पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास नदी में जल स्तर बढ़ जाने पर नदी-नालों पर बसे लोगों को सचेत रहने की चेतावनी दी है । उन्होने लारजी डैम प्रबन्धन बोर्ड के अतिरिक्त अन्य संबद्घ प्राधिकृतियों को निर्देश दिए हैं कि लारजी से पण्डोह तथा पण्डोह से आगे मण्डी तक पानी छोडऩे की सूचना लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों तक दें तथा पानी छोडऩे के बारे नियमानुसार हूटर भी बजाएं । उपायुक्त ने बताया कि भाखड़ा बांध प्रबन्धन बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियन्ता की ओर से जारी सूचना के अनुसार लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पण्डोह जलाशय में गाद एवं मिटटी जमा हो रही है जिसकी निकासी के लिए फलशिंग ऑपरेशन शुरू किया गया है । उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान ब्यास सतलुज लिंक परियोजना की पण्डोह-बग्गी सुरंग बन्द कर दी गई है। संभावित खतरों की आश्ंाका को देखते हुए पण्डोह जलाशय के सभी गेट खोल दिए गए हैं। जिनसे भारी मात्रा एवं तीव्र गति से जलाशय का पानी ब्यास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है । उपायुक्त ने स्थानीय जनता के अतिरिक्त आम लोगों से अपील की कि वे ब्यास नदी के किनारे ना जाएं ।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...