मंडी। सुंदरनगर के धनोटु स्थित हिमटेक संस्था ने प्रदेश के मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह से बल्ह क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गलमा में चारदीवारी को नुकसान पहुंचाने के मामले में जांच का आग्रह किया है। संस्था ने स्कूल में करवाए गए निर्माण की बकाया 5,00,000 रूपये की राशि भी अदा करने के बारे में मुखयमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। दि हिमटेक को-आपरेटिव लेबर एंड कंस्ट्रक्शन सोसायटी लिमिटेड के सचिव ललित शर्मा ने बताया कि संस्था के माध्यम से गलमा स्कूल में चारदीवारी और रिटेनिंग वाल का कार्य करवाया गया है। लेकिन विगत एक वर्ष से संस्था को बकाया राशि जारी न करने के कारण चारदीवारी का निर्माण कार्य बंद पडा हुआ है। जबकि संस्था की निर्माण सामग्री चारदीवारी के नजदीक ही रखी गई थी। उन्होने बताया कि विगत 8 जुलाई की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने गलमा स्कूल की इस चारदीवारी को नुकसान पहुंचाया है। जिस बारे में स्कूल की ओर से बल्ह पुलिस थाना को शिकायत पत्र भी दिया गया है। उन्होने बताया कि चारदीवारी को नुकसान पहुंचाने के बारे में पता चलते ही संस्था के पदाधिकारी मौका पर गए और नुकसान की जानकारी ली। उन्होने बताया कि चारदीवारी को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों ने वहां पर रखी निर्माण सामग्री रेत-बजरी और ईटों को भी चोरी कर लिया है। सचिव ललित शर्मा ने बताया कि संस्था ने गलमा स्कूल के इस कार्य को करवाने के लिए अपने सदस्यों से ऋण लिया है लेकिन बकाया राशि की अदायगी स्कूल प्रशासन द्वारा रोक देने से संस्था को वितिय परेशानियों का सामना करना पड रहा है। संस्था ने मुखयमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करके इस घटना की जांच की मांग की है। वहीं पर संस्था ने स्कूल प्रशासन की ओर से रोकी हुई पांच लाख रूपये की बकाया राशि को भी जारी करने का आग्रह किया है। इधर, अतिरिक्त उपायुक्त की ओर से ज्ञापन पर कार्यवाही किए जाने के बारे में उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) को पत्र जारी किया गया है। पत्र में मामले के तथ्यों की जांच पडताल करके नियमानुसार उचित कार्यवाही करके संस्था को इस बारे में अवगत करवाने के निर्देश दिये गए हैं।
Tuesday, 29 July 2014
चारदीवारी गिराने की जांच की मांग
मंडी। सुंदरनगर के धनोटु स्थित हिमटेक संस्था ने प्रदेश के मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह से बल्ह क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गलमा में चारदीवारी को नुकसान पहुंचाने के मामले में जांच का आग्रह किया है। संस्था ने स्कूल में करवाए गए निर्माण की बकाया 5,00,000 रूपये की राशि भी अदा करने के बारे में मुखयमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। दि हिमटेक को-आपरेटिव लेबर एंड कंस्ट्रक्शन सोसायटी लिमिटेड के सचिव ललित शर्मा ने बताया कि संस्था के माध्यम से गलमा स्कूल में चारदीवारी और रिटेनिंग वाल का कार्य करवाया गया है। लेकिन विगत एक वर्ष से संस्था को बकाया राशि जारी न करने के कारण चारदीवारी का निर्माण कार्य बंद पडा हुआ है। जबकि संस्था की निर्माण सामग्री चारदीवारी के नजदीक ही रखी गई थी। उन्होने बताया कि विगत 8 जुलाई की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने गलमा स्कूल की इस चारदीवारी को नुकसान पहुंचाया है। जिस बारे में स्कूल की ओर से बल्ह पुलिस थाना को शिकायत पत्र भी दिया गया है। उन्होने बताया कि चारदीवारी को नुकसान पहुंचाने के बारे में पता चलते ही संस्था के पदाधिकारी मौका पर गए और नुकसान की जानकारी ली। उन्होने बताया कि चारदीवारी को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों ने वहां पर रखी निर्माण सामग्री रेत-बजरी और ईटों को भी चोरी कर लिया है। सचिव ललित शर्मा ने बताया कि संस्था ने गलमा स्कूल के इस कार्य को करवाने के लिए अपने सदस्यों से ऋण लिया है लेकिन बकाया राशि की अदायगी स्कूल प्रशासन द्वारा रोक देने से संस्था को वितिय परेशानियों का सामना करना पड रहा है। संस्था ने मुखयमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करके इस घटना की जांच की मांग की है। वहीं पर संस्था ने स्कूल प्रशासन की ओर से रोकी हुई पांच लाख रूपये की बकाया राशि को भी जारी करने का आग्रह किया है। इधर, अतिरिक्त उपायुक्त की ओर से ज्ञापन पर कार्यवाही किए जाने के बारे में उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) को पत्र जारी किया गया है। पत्र में मामले के तथ्यों की जांच पडताल करके नियमानुसार उचित कार्यवाही करके संस्था को इस बारे में अवगत करवाने के निर्देश दिये गए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
No comments:
Post a Comment