Thursday, 13 March 2014

मिडिएशन से मामले जल्द सुलझाने का आहवान


मंडी। अदालतों में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए इन दिनों मिडिएशन (मध्यस्थता) जैसी वैकल्पिक तकनीकों का प्रयोग हो रहा है। जिससे अदालतों में लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला ने बताया कि इस तकनीक को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए जहां एक ओर मिडिएटरों को प्रशिक्षित किया गया है। वहीं पर न्यायिक अधिकारियों को भी मिडिएशन का प्रशिक्षण दिया गया है । जिससे मिडिएशन का अधिक से अधिक प्रयोग करके मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जरिये कार्यशालाओं का आयोजन करके लोगों को मिडिएशन की तकनीक के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मिडिएशन को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए मंडी और कुल्लू जिला के करीब 40 अधिवक्ताओं को मिडिएशन का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा न्यायिक अधिकारियों को भी मिडिएशन के बारे में प्रशिक्षित किया गया है। वहीं पर जिला एवं सत्र न्यायलय में मिडिएशन सेंटर स्थापित किये गये हैं। प्रशिक्षित मिडिएटर व अधिवक्ता दुनी चंद शर्मा ने बताया कि समझौते योग्य मामलों को अदालत द्वारा दोनों पक्षो की सहमती के बाद मिडिएशन के लिए भेजा जाता है। अधिवक्ता अमर चंद वर्मा ने बताया कि मिडिएशन के तहत दोनो पक्षों की सुनवाई के बाद मिडिएटर उन्हे समझौता करने में सहायता करते हैं। अधिवक्ता दिगविजय सिंह कटोच ने बताया कि दोनों पक्षों की शर्तों के मुताबिक समझौता होने के विवाद मामला हमेशा-2 के लिए सुलझ जाता है। अधिवक्ता दिनेश शर्मा का कहना है कि इस तकनीक से मामलों के जल्द सुल­झ जाने से लोगों का समय, ऊर्जा और अदालतों में होने वाला खर्चा बच जाता है। अधिवक्ता ललित कपूर का कहना है कि अमेरिका जैसे विकसित देशों में अधिकांश मामले इन दिनों मिडिएशन के माध्यम से ही सुल­झाये जा रहे हैं। अधिवक्ता गीतांजली शर्मा का कहना है कि इस तकनीक से खासकर वैवाहिक मामलों में कई घरों को टुटने से बचाया जा सकता है। अधिवक्ता राजेश शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, प्रेम सिंह ठाकुर, एम एल शर्मा और महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि इस तकनीक का अधिक से अधिक प्रयोग करके मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...