मंडी। उपमंडल मुखयालय गोहर में कार्यरत कर्मचारियों और अधिवक्ताओं ने मंडी से गोहर के लिए स्पेशल बस चलाने की मांग की है। वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम सिंह ठाकुर, डीडी ठाकुर, सीएल शर्मा, बीसी सिंह, अधिवक्ता यादवेंद्र ठाकुर, आरके सेन, नंद लाल, यशवंत, नरेश ठाकुर, गीतानंद ठाकुर, देवेन्द्र शर्मा, हेम सिंह ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, तेजेंद्र ठाकुर, पंकज ठाकुर और सुशील चौहान ने सरकार से मांग की कि जिला मुखयालय से गोहर के लिए एचआरटीसी की विशेष बस लगनी चाहिए। अधिवक्ताओं के अनुसार बस सुबह आठ बजे मंडी से चले ताकी यह 10 बजे गोहर पहुंच सके। गोहर से यह बस दो बजे वापस मंडी के लिए चलनी चाहिए।
अधिवक्ताओं ने कहा कि बस से अधिवक्ताओं के अलावा मंडी से गोहर जाने वाले कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने उपमंडल स्तर तक कार्य का विभाजन तो कर दिया है लेकिन लोगों को उसके मुताबिक सुविधाएं नहीं दी जा रही। मंडी से सस्ते किराए की बस गोहर के लिए चलने से सैंकड़ों कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को लाभ मिलेगा।
Monday, 31 March 2014
वकीलों ने की मंडी से गोहर स्पेशल बस चलाने की मांग
मंडी। उपमंडल मुखयालय गोहर में कार्यरत कर्मचारियों और अधिवक्ताओं ने मंडी से गोहर के लिए स्पेशल बस चलाने की मांग की है। वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम सिंह ठाकुर, डीडी ठाकुर, सीएल शर्मा, बीसी सिंह, अधिवक्ता यादवेंद्र ठाकुर, आरके सेन, नंद लाल, यशवंत, नरेश ठाकुर, गीतानंद ठाकुर, देवेन्द्र शर्मा, हेम सिंह ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, तेजेंद्र ठाकुर, पंकज ठाकुर और सुशील चौहान ने सरकार से मांग की कि जिला मुखयालय से गोहर के लिए एचआरटीसी की विशेष बस लगनी चाहिए। अधिवक्ताओं के अनुसार बस सुबह आठ बजे मंडी से चले ताकी यह 10 बजे गोहर पहुंच सके। गोहर से यह बस दो बजे वापस मंडी के लिए चलनी चाहिए।
अधिवक्ताओं ने कहा कि बस से अधिवक्ताओं के अलावा मंडी से गोहर जाने वाले कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने उपमंडल स्तर तक कार्य का विभाजन तो कर दिया है लेकिन लोगों को उसके मुताबिक सुविधाएं नहीं दी जा रही। मंडी से सस्ते किराए की बस गोहर के लिए चलने से सैंकड़ों कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को लाभ मिलेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में शुक्रवार को एंटी टैरोरिजम दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया की अध्यक्षता...
-
मंडी। रिश्वत लेने का अभियोग साबित न होने पर अदालत ने दो पटवारियों को बरी करने का फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक...
No comments:
Post a Comment